PBKS vs MI IPL 2024: पंजाब और मुंबई की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े

MI vs PBKS Possible Playing 11: जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास कर रही पंजाब और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला अहम होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MI vs PBKS Possible Playing 11

PBKS vs MI Possible Playing 11:  पंजाब किंग्स (PBKS) गुरुवार को आईपीएल 2024 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) की मेजबानी करेगी. जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास कर रही पंजाब और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला अहम होगा. ऐसे में यहां गुरुवार को होने वाले मुकाबले में बल्लेबाज और गेंदबाजों की जंग रोचक होगी. दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार मिली थी. पंजाब को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हालिया मुकाबले में रोहित शर्मा के शानदार शतक के बावजूद एमआई लक्ष्य से पीछे रह गई.

दोनों टीमें टूर्नामेंट में 31 बार भिड़ चुकी हैं. एमआई और पीबीकेएस के बीच आमने-सामने की लड़ाई काफी करीबी रही है. पंजाब किंग्स के नाम 15 जीत है, तो मुंबई इंडियंस 16 मैच अपने नाम कर चुकी है.

संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, आकाश मधवाल, जेराल्ड कूट्जी और जसप्रीत बुमराह.

पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), अथर्व तायड़े, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.


 

Featured Video Of The Day
Greenland पर Tariff के फैसले से पलट गए Donald Trump, क्यों बदला ट्रंप का मन ? | US | Trade War