पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! 25 रनों पर हूडा को मिला जीवनदान!! बोल्ट से हुई चूक, एक टफ चांस था लेकिन इसे लपकना चाहिए थे| गेंदबाज़ की तरफ तेज़ शॉट था जो उसे लपक नहीं पाए| क्या ये मुंबई को महंगा पड़ेगा?

14.5 ओवर (4 रन) चौका! इस बार अपर कट लगाया और गेंद को फील्डर के ऊपर से उठाकर मार दिया| गेंद और बल्ले का बेहतरीन संपर्क हुआ और चार रन हासिल हुए|

14.4 ओवर (2 रन) पॉइंट के फील्डर को बीट किया है और वहां से दो रन मिल जाएगा|

14.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिल गया|

14.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की अहम साझेदारी पूरी हुई| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल, गैप में गई गेंद मिला चार रन|

14.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ बोल्ट का स्वागत किया है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर फुलर लेंथ बॉल को कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया और गैप हासिल किया| मार्क्रम अपना रंग दिखाते हुए|

13.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, एक रन मिला|

13.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

13.4 ओवर (2 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर 2 रन लिया|

13.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन पूरा किया|

13.2 ओवर (1 रन) शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में गेंद को खेला, एक रन हो गया|

13.1 ओवर (2 रन) पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और दो रन बटोरा|

12.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेला, एक रन हो गया|

12.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

12.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन हो गया|

12.3 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

12.2 ओवर (2 रन) एक बार फिर से 2 रन बल्लेबाजों ने ले लिया| लेग साइड की तरफ गेंद को खेला, दो रन हो गया|

12.1 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|

11.6 ओवर (1 रन) ओवर पिच गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

11.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर निकालते हुए बल्लेबाज़|

11.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेला, एक रन हो गया|

11.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

11.2 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

11.1 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

10.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

10.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेला, रन नहीं मिला|

10.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

10.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर गेंद को खेला, एक रन हुआ|

10.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Population | World Population Day: भारत अब एक 'हाउसफुल' देश बन चुका? | Shubhankar Mishra