MI vs KKR, IPL 2025 Highlights: मुंबई ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, दर्ज की सीजन की पहली जीत

Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, IPL 2025 Highlights: मुंबई के वानखेड़े में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MI vs KKR, IPL 2025Highlights: मुंबई ने दर्ज की सीजन की पहली जीत

Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Highlights: अपने डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार और 41 गेंद में नाबाद 62 रन बनाने वाले रियान रिकेलटन की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को सोमवार को आईपीएल के मैच में आठ विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता 16.2 ओवर में 116 रन बना पाई. इसके जवाब में रियान रिकेलटन की नाबाद 62 रनों की पारी के दम पर मुंबई ने 12 . 5 ओवर में मुकाबला अपने नाम किया. (Scorecard)

रिकेलटन ने 41 गेंद में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव नौ गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 27 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित शर्मा 13 और विल जैक्स 16 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार हुए. यह मुंबई की सीजन की पहली जीत है और इसके साथ ही वह सबसे निचले स्थान से तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई और उसका नेट रनरेट भी 0.309 हो गया.

इससे पहले, मुंबई ने अश्विनी कुमार की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 116 रनों पर समेट दिया. अश्विनी आईपीएल इतिहास में डेब्यू पर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय बने.

Advertisement

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई. कोलकाता के लिए अंगकृष रघुवंशी 26 रन बनाने में सफल रहे. जबकि रमनदीप सिंह ने 22 रन बनाए. कोलकाता के लिए कोई बल्लेबाज आज क्रीज पर टिक नहीं पाया. ट्रेंट बोल्ट ने ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया और इसके बाद दो विकट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ वो रमनदीप के विकेट के साथ खत्म हुआ. कोलकाता 16.2 ओवर में 116 पर ऑल-आउट हो गई. मुंबई के लिए अश्विनी के अलावा दीपक चाहर ने 2 विकेट झटके.

Advertisement

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

Advertisement

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन, विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर.

Advertisement

IPL 2025 Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Highlights, Straight from Wankhede Stadium, Mumbai



Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking: MI vs RCB Match में मुंबई को हराकर बेंगलुरु ने दर्ज की शानदार जीत | Virat Kohli
Topics mentioned in this article