Mi vs Gj, WPL 2024: गुजरात को 7 विकेट से हराकर टॉप पर पहुंची मुंबई इंडियंस, हरमनप्रीत की आतिशी अर्द्धशतकीय पारी

MI vs GG Women, WPL 2024: पहली पारी में टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग चुनने के बाद गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब ओपनर लौरा वोलवार्ट (13) जल्द ही आउट हो गईं, लेकिन एक छोर पर कप्तान बेथ मूनी (66) ने  लंगर डाल दिया, तो वहीं डायलान हेमलता ने भी 40 गेंदों पर आतिशी 74 रन बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mumbai Indians vs Gujarat Giants, WPL 2024:
नई दिल्ली:

Mumbai Indians Women vs Gujarat Giants: जारी वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में आज के मुकाबले में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात के खिलाफ जीत के लिए 191 रन का पीछा कर रही है. जारी वीमेंस  प्रीमियर (WPL 2024) में शनिवार को हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) की मुंबई इंडियंस ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात जॉयंट्स को सात विकेट से हराकर खुद को प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया. जीत के लिए 191 रन का पीछा करते हुए इंडियंस की ओपनर यस्तिका भाटिया (49) और हेली मैथ्यूज (18) ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े. नैट स्काइवर-ब्रंट दो रन ही बना सकीं. लेकिन इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 95 रन, 48 गेंद, 10 चौके, 5 छक्के) की आतिशी पारी से इंडियंस 19.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. 
इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस 7 मैचों में पांच जीत से दस प्वाइंट लेकर टेबल में टॉप की टीम बन गई है

इससे पहले टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग चुनने के बाद गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब ओपनर लौरा वोलवार्ट (13) जल्द ही आउट हो गईं, लेकिन एक छोर पर कप्तान बेथ मूनी (66) ने  लंगर डाल दिया, तो वहीं डायलान हेमलता ने भी 40 गेंदों पर आतिशी 74 रन बनाए. निचले क्रम में भारती ने 21 रन की पारी खेली. इससे गुजरात ने कोटे के ओवरों में 7 विकेट पर 190 का स्कोर छू लिया. मुंबई के लिए साइका इशान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.गुजरात  जॉयंट्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. मुकाबले में खेल रहीं दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

SCORE BOARD

मुंबई: हेली मैथ्यूज़, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नताली स्कीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया कर, अमनजोत कौर, सजीवन सजाना, पूजा वस्त्राकर, शबनिम ईस्माइल, हुमैरा काज़ी, सायका इशाक

गुजरात:  बेथ मूनी (विकेटकीपर और कप्तान), लौरा वोल्वार्ट, फोएबे लिचफील्ड, एश्ले गार्डनर, डायलन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, शबनम शकील, भारती फुलमाली,स्नेह राणा, मेघना सिंह|



Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025