मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई एक बड़े ओवर की समाप्ति| इस ओवर से आये 18 रन| चेन्नई के ये दोनों बल्लेबाज़ पूरी तरह से आक्रामक रुख अपनाकर खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं| कप्तान रोहित को अब बुमराह को लाना ही होगा|

9.5 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन ऑन ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के दाँए ओर से गई गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

9.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

9.3 ओवर (2 रन) नॉट आउट!! बाल बाल बच गए फाफ यहाँ पर!!! काफी नजदीकी मामला था जिसे त्घिर्द अम्पायर ने रिप्ले में काफी देर तक देखा और अंत में बल्लेबाज़ को नॉट आउट दिया| ऐसा इसलिए हुआ कि कीपर के दस्तानों से पहले ही एक बेल्स गिर चुकी थी और दूसरी वाली जबतक डी कॉक उड़ाते बल्लेबाज़ क्रीज़ में पहुँच चुके थे| मिड विकेट की दिशा में फाफ ने इस गेंद को खेला था जहां से पहला रन लेने के बाद दूसरे की मांग की और पूरा किया|

रन आउट की अपील फाफ के खिलाफ़!!! फील्ड अम्पायर ने ली है थर्ड अम्पायर की मदद, काफी नजदीकी मामला...

9.2 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ मोइन का एक और अर्धशतक पूरा होता हुआ| वाह जी वाह!! टीम ने इस खिलाड़ी पर दाव खेला जो सही साबित होता हुआ| कप्तान धोनी के फैसले को पूरी तरह से बैक करते हुए मोइन| टीम को उनसे इस तरह की पारी की उम्मीद थी और वैसा ही कुछ पेश भी कर रहे हैं| बड़े आराम से इस गेंद को गैप में ढकेलकर मोईन ने सिंगल हासिल किया था|

9.1 ओवर (6 रन) ओह!! शॉट!! सिक्स!! फ्लैट सिक्स!!! करारा पुल शॉट, क्या खूबसूरत बैट फ्लो है इस खिलाड़ी का! पटकी गई गेंद को फ्रंटफुट से लगाया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|

8.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! बल्लेबाज़ फाफ़ मामला एक दम साफ़!!! छह के साथ किया ओवर को समाप्त| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाफ़ ने मिड विकेट की दिशा में पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

8.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए मोईन ने एक रन निकाला|

8.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को कवर्स की ओर पंच करते हुए फाफ़ ने सिंगल लिया|

8.3 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद| लेंथ में थोड़ी छोटी| मिड विकेट की दिशा में इसे पुल किया, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया|

गेंद को अब सैनीटाईज करके वापिस गेंदबाज़ को देना होगा...

8.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! मोईन के बल्ले से निकालता हुआ एक और सिक्स| कमाल की बल्लेबाज़ी यहाँ पर मोईन बाई की ओर से देखने को मिल रही है| आगे डाली गई गेंद जिसको निकालकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ फील्डर के ऊपर से खेला| बल्ले पर सही तरह से आई गेंद और गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|

8.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद लेग साइड की ओर पुल करते हुए सिंगल लिया|

7.6 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

7.5 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

7.4 ओवर (1 रन) एक टफ चांस नीषम के लिए लेकिन वो मौका निकल गई| कॉलट एंड बोल्ड का मौका थे लेकिन गेंदबाजी करते हुए दूसरी ओर चले गए थे और गेंद उलटी दिशा में आई थी| हाथ लगाकर उस गेंद को रोका लेकिन सिंगल नहीं रोक पाए|

7.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मोईन अली ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

7.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! लेंथ बॉल को बड़े आराम से पुल कर दिया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| फील्डर तैनात थे वहां पर लेकिन गेंद उनके ऊपर से निकल गई और स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| मोइन को जब भी इस लेंथ की गेंद मिल रही वो इसे सीमा रेखा के पार डिपार्ट कर दे रहे हैं|

7.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को शॉर्ट कवर फील्डर की तरफ ड्राइव किया| एक टप्पे के बाद गेंद फील्डर तक गई, जहाँ से कोई रन नहीं हुआ|

6.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मोईन ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

6.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्वीप करने गए बल्लेबाज़, लेकिन टर्न से बीट हुए और बॉल सीधे पैड्स को लगती हुई हवा में कीपर के हाथ में गई जहाँ से हुई कैच आउट की अपील अम्पायर ने नकारा|

6.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

6.3 ओवर (1 रन) आगे आकर मोईन ने गेंद को डीप कवर्स की ओर पंच किया जहाँ से सिंगल आया|

6.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

6.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

टाइम आउट का हुआ समय!! 6 ओवर की समाप्ति के बाद 49/1 चेन्नई| 4 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद फाफ और मोइन ने यहाँ पर 45 रनों की एक महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई है और टीम को मुकाबले में ऊपर लाया है| मुंबई ने अभी तक अपने 3 तेज़ गेंदबाज़ों का इस्तेमाल चतुराई के साथ किया है लेकिन अब इस पॉवर प्ले के बाद रोहित किस तरह से अपने गेंदबाजों को रोटेट करते हैं ये देखना अहम होगा...

5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ जी ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन पर रखी गई इस गेंद को बल्लेबाज़ ने समझदारी के साथ डिफेंड करना सही समझा| 6 ओवर की समाप्ति के बाद 49/1 चेन्नई|

5.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया लेग साइड बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद, फील्डर वहां मौजूद जिनके पास गेंद आते ही घूम गई और हाथ से लगकर सीमा रेखा के पार गई चार रनों के लिए|

5.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे कट लगाने गए थे लेकिन बीट हुए|

5.3 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! बाल बाल बचे मोइन!!! शानदार डायरेक्ट हिट थी स्काई द्वारा लेकिन सही समय पर बल्लेबाज़ क्रीज़ में वापसी कर गए डाईव लगाने के बाद| साथ में एक ओवर थ्रो भी हुआ जिसकी वजह से बलेल्बजों को एक रन मिल गया|

5.2 ओवर (1 रन) बेहतरीन यॉर्कर!!! एलबीडबल्यू की अपील लेकिन अम्पायर ने नकार दिया| लेग बाई के रूप में आया सिंगल| लेग स्टम्प के थोड़ा बाहर जा रही थी ये गेंद|

5.1 ओवर (1 रन) लेग साइड पर बड़े आराम से आगे आकर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Jaisalmer Border पर रात को Pakistan के साथ हुआ संघर्ष तो लोगों ने क्या देखा? | Ind Pak Tension