मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने अपने सभी गेंदबाज़ों का बाखूबी इस्तेमाल किया था लेकिन शायद आज मुंबई के बल्लेबाजों का दिन था| इसी बीच रोहित ने रन बनने के बाद भी अपने गेंदबाजों को बैक किया| हालांकि अंतीं के ओवरों में सभी गेंदबाज़ 15 से ऊपर के औसत से रन देते हुए नज़र आये| इस दौरान मुंबई ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिनमें से सबसे सफल रहे कीरोन पोलार्ड जिन्होंने ने महज़ दो ओवर डाले और 2 बड़े विकेट हासिल किये| उनके अलावा बुमराह और बोल्ट को 1-1 विकेट हासिल हुई| आखिरी के 5 ओवर में मुंबई के गेंदबाजों ने कुल 82 रन लुटाये| अब देखना है कि मुंबई इस 219 रनों के लक्ष्य को किस तरह से चेज़ करती है|

उसके बाद महज़ 4 रनों के भीतर अपने तीन बहुमूल्य विकेट गंवाने के बाद चेन्नई पूरी तरह से बैकफुट पर चला गया और कीरोन पोलार्ड ने अपनी टीम को मुकाबले में ऊपर ला दिया| तब ऐसा लगा कि अब यहाँ से चेन्नई 160-170 तक ही पहुँच पाएगी लेकिन फिर आया रायुडु नामक तूफ़ान जिसने 250 के ऊपर के औसत से रन बनाते हुए अपनी टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचा दिया| एक वक़्त ऐसा लगा कि माही काफी जल्दी इस मैच में बल्लेबाज़ी करने उतरेंगे लेकिन जाडेजा ने रायुडु के साथ मिलकर पूरा खेल दिया और टीम को एक बड़े स्कोर तक ले गए|

खतरनाक पॉवर हिटिंग का नमूना पेश करते हुए चेन्नई के बल्लेबाज़!!! पहले मोइन अली (58), फिर फाफ डू प्लेसिस (50) और अंत में अम्बाति रायुडु!! बल्लेबाजों का वार और चेन्नई 200 के पार!!! इस सीज़न का दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक अम्बाति रायुडु (72) के बल्ले से आता हुआ जिसकी बदौलत चेन्नई ने इस अच्छी बल्लेबाज़ी वाली पिच पर मुंबई के सामने 218 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं| महज़ 4 रनों पर अपना पहला विकेट गंवाने के बाद फाफ और मोइन ने 108 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में काफी ऊपर ला दिया|

19.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ 218 रनों पर चेन्नई की पारी हुई समाप्त| अंबाति रायुडू शॉ हुआ समाप्त| अंतिम गेंद पर मिसफील्ड करते हुए फील्डर दे बौठे बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद जिन्होंने गेंद को कैच करने का प्रयास किया| गेंद हाथ में तो आई लेकिन मुँह को ना लगी और ज़मीन पर टप्पा खाती हुई सीधे सीमा रेखा के बाहर गई, मिला चार रन|

19.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! अंबाति रायुडू के बल्ले से आती हुई एक और बिंग हिट| कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे है यहाँ पर अंबाति रायुड| फुल टॉस डाली गई गेंद जिसको पूरे पॉवर के साथ बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| बल्ले पर अच्छी तरह से आई गेंद जिसके बाद बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

19.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई यॉर्कर गेंद को आगे आकर खेलने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|

19.3 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को जडेजा ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन अपने खाते में डाला|

19.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

19.2 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| एक टप्पा खाकर पोलार्ड के हाथ में गई बॉल, एक रन ही हो सका|

19.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन निकाला|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फुल टॉस गेंद को लेग साइड की ओर जडेजा ने फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

18.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया लेग साइड बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

18.4 ओवर (1 रन) एक और फुल टॉस गेंद| जिसको लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन एक रन हो गया|

18.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

18.2 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को अंबाति रायुडू ने लेग साइड की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|

18.1 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

18.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.6 ओवर (6 रन) छक्के के साथ हुई एक और महंगे ओवर की समाप्ति| हटकर मारने गए थे बल्लेबाज़ और बोल्ट ने ग़लती करते हुए आगे डाल दी गेंद| बल्ला चला और कवर्स के ऊपर से इस गेंद को उठाकर मर दिया| पूरे छह रन मिले| 194/4 चेन्नई|

17.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

17.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ अंबाति रायुडू ने इस सीज़न का पहला अर्धशतक लगाया| आगे डाली गई गेंद को कवर्स के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

17.4 ओवर (6 रन) स्लोवर बाउंसर!! पढ़ लिया था उसे और पुल कर दिया मिड विकेट बाउंड्री के पार| गेंद को बड़े आराम से चेक करते हुए गेंद को सीमा एख के पार पहुंचा दिया और इसी के साथ 49 के स्कोर पट भी पहुँच गए|

17.3 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल निकाला|

17.2 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल हासिल किया|

17.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

16.6 ओवर (4 रन) चौका!!! फ्री हिट गेंद का पूरा फ़ायदा उठाते हुए बल्लेबाज़| बुमराह के इस ओवर से आती हुई 21 रन| आगे डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद गई फाइन लेग की ओर जहाँ से मिला चार रन|

16.6 ओवर (7 रन) सिक्स!!! शीशा तोड़ शॉट!!! छक्के के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| इस ओवर से आये 16 रन| बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं| शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद जहाँ फ्रिज का शीशा भी तोड़ डाला| ओह!!! ये तो एक नो बॉल भी हो गई|

16.5 ओवर (2 रन) क्रॉस खड़े हुए थे| पैड्स पर डाली गेंद जिसे बलेल्बज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक कर दिया जहाँ से दो रन मिल गए|

16.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंदव को हलके हाथों से बैकवर्ड पॉइंट की ओर गाइड किया| एक ही रन मिल पाया|

16.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.3 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| कीपर और शॉर्ट थर्ड मैन के बीच से गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

16.2 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को इस बार मिड विकेट की तरफ खेला जहाँ से एक रन ही मिल पाया|

16.1 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को जाडेजा ने लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन का मौका ही बन पाया|

15.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ चेन्नई का स्कोर 150 के पार पहुँच गए| अंबाति रायुडू के बल्ले से आती हुई बैक टू बैक बड़ी हिट| आगे डाली गई गेंद को निकालकर अंबाति रायुडू ने गेंदबाज़ के सर की ऊपर से पूरे पॉवर के साथ खेला| गेंद गई सीधे काफ़ी ऊँची सीधे स्टैंड में जहाँ से मिला सिक्स|

15.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! अम्बाती के बल्ले से एक और छक्का!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए इस गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हीव किया| फुल टॉस बनाया था उस गेंद को जिसकी वजह से बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आई और स्टैंड्स में जाकर गिरी|

15.4 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को जाडेजा ने कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

15.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा| लेकिन काफी ऊपर थी इसलिए अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

15.3 ओवर (1 रन) शरीर पर डाली गई धीमी गति की गेंद| थर्ड मैन की तरफ उसे खेला जहाँ से एक रन मिल पाया|

15.2 ओवर (1 रन) लेंथ बॉल!!! मिड विकेट की दिशा में खेला, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|

15.1 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिल पाया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Diwali से पहले ही Delhi में खतरनाक लेवल पर AQI, हवा लगातार चौथे दिन 'खराब'