मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|

14.5 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी छक्का खाने के बाद चाहर द्वारा| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

14.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! अंबाति रायुडू के बल्ले से आती हुई बिंग हिट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बैकफुट से लेग साइड की ओर पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

14.3 ओवर (1 रन) बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|

14.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

14.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|

14.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा| 14 ओवर के बाद 126/4 चेन्नई| फ़िलहाल क्रीज़ पर अंबाति रायुडू और रवीन्द्र जडेजा बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| मुंबई के कप्तान चाहेंगे कि यहाँ से चेन्नई के रन गति को रोका जाये| वहीँ ये दोनों बल्लेबाजों के कंधो पर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुँचाने की होगी बड़ी ज़िम्मेदारी|

13.6 ओवर (1 रन) बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया| 14 ओवर के बाद 126/4 चेन्नई|

13.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

13.4 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|

13.3 ओवर (1 रन) एक टफ चांस पोलार्ड के पास लेकिन एक भरसक प्रयास के बाद मौका गंवा बैठे| जाडेजा को मिला जीवन दान| अपने ही फॉलो थ्रू में चूक गए पोलार्ड| गुड लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से हवा में मार बैठे थे गेंद| पोलार्ड ने अपने बायें ओर डाईव लगाकर गेंद को लपकना चाहा लेकिन फम्बल हुआ जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

13.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! बल्लेबाज़ को आगे आता देख पोलार्ड ने लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल दी गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड द्वारा|

13.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! चेन्नई का रिव्यु हुआ सफ़ल| बाल बाल बचे जाडेजा यहाँ पर| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन गति से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील जिसे अम्पयार ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में थर्ड अम्पायर ने देखने के बाद बताया कि गेंद पिचिंग आउट साइड लेग थी जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने बल्लेबाज़ को नॉट आउट करार दिया|

एलबीडबल्यू की बड़ी अपील जाडेजा के खिलाफ़!! अम्पायर ने इसे आउट करार दिया| जाडेजा ने रिव्यु ले लिया...

13.1 ओवर (1 रन) हैट्रिक गेंद!!! आगे डाली गई जिसको अंबाति रायुडू ने डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ चाहर के एक शानदार ओवर की हुई समाप्ति| महज़ 2 ही रन इस ओवर से आये| स्वीप मारने गए थे इस गेंद को लेकिन पैड्स पर खा बैठे|

12.5 ओवर (0 रन) एक और कसी हुई लाइन पर डाली गई गेंद जिसको जाडेजा ने लेग साइड पर खेलते हुए सम्मान दिया|

12.4 ओवर (0 रन) टर्न के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला लेकिन सीधा फील्डर की ओर गई जहाँ से गैप नहीं मिल पाया|

12.3 ओवर (0 रन) लेग स्टम्प के बाहर टर्न होकर पैड्स से लगते हुए कीपर की ओर गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

12.2 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से इस गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला और एक रन हासिल कर लिया|

12.1 ओवर (1 रन) गैप में गेंद को पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|

11.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! दो गेंद दो विकेट| पोलार्ड ऑन हैट्रिक!! इस दिग्गज ने यहाँ पर मैच को पलटकर रख दिया है| वाह जी वाह!! पहले फाफ और अब रैना, दो बड़ी विकेट अपने इस ओवर में महज़ 4 रन देकर हासिल कर लिया| पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे हीव किया रैना ने मिड विकेट की तरफ| फील्डर तैनात थे वहां पर जिनकी गोदी में चली गई गेंद| एक आसान सा कैच कृणाल द्वारा| 117/4 चेन्नई| मुंबई मुकाबले में बड़ी वापसी करती हुई|

अम्बाति रायुडू हो सकते हैं अगले बल्लेबाज़...

11.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! चेन्नई को लगा तीसरा सबसे बड़ा झटका| फाफ डु प्लेसिस 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे| कीरोन पोलार्ड को पहले ही ओवर में मिली विकेट| फुल लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को लैप शॉट लगाने गए| बल्ले पर गेंद तो आई लेकिन उतनी गति से नही जितना की फाफ़ चाहते थे| बल्ले को लगकर कीपर के ऊपर से गई शॉर्ट फाइन लेग की ओर हवा में गेंद| जिसको जसप्रीत बुमराह ने अपने दाँए ओर भागकर डाईव लगाते हुए कैच को अपने हाथ में तीसरी बार में पकड़ा| 116/3 चेन्नई|

11.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

11.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ फाफ डु प्लेसिस ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया| पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन ही लिया|

11.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल करते हुए सिंगल लिया|

11.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, रन का मौका नही बन पाया|

अपने 200वें मुकाबले में सुरेश रैना बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

10.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! शानदार ब्रेक थ्रू!!! बुमराह की घटक गेंद ने 108 रनों की बेमिसाल साझेदारी का किया अंत| 58 रन बनाकर मोइन लौट गए पवेलियन| विकेट के पीछे क्विंटन का एक शानदार कैच| अपने दाएं ओर डाईव लगाकर गेंद को अपने दस्तानों में लिया| मुंबई को इस विकेट की सख्त तलाश थी और बुमराह ने उन्हें ये दिलाई| शॉर्टपिच गेंद थी जो तेज़ गति से बल्लेबाज़ की ओर आई| मोइन ने उसे थर्ड मैन की ओर गाइड करना चाहा लेकिन गेंद ग्लव्स से लगकर कीपर की तरफ गई जहाँ डी कॉक ने किया कमाल का कैच| 112/2 चेन्नई|

10.4 ओवर (1 रन) फ्रंटफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|

10.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इस बार यॉर्कर डाली गई गेंद को फाफ ने स्क़ुईज़ कर दिया थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ| कोई फील्डर नहीं थे वहां पर जिसकी वजह से गेंद बड़े आराम से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

10.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ बुमराह के दो गेंदों पर आती हुई दो सिक्स| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद जिसको फाफ़ ने मिड विकेट की ओर पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|

10.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! बुमराह को पहली ही गेंद पर फाफ ने जड़ दिया छक्का!! अच्छी गेंद थी लेकिन उसे जिस तरह से पुल किया वो काबिले तारीफ़ था| ये गेंद स्टैंड्स में काफी दूर जाकर गिरी है| इसी के साथ चेन्नई के 100 रन भी पूरे हुए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इजरायल की एयरस्ट्राइक में हमास चीफ Yahya Sinwar की मौत, IDF ने किया दावा