चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 21 mins

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई बुमराह के पहले ओवर की समाप्ति| तेज़ गति से डाली गई शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में पुल कर दिया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया| 42/1 चेन्नई|

4.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

4.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! युवी स्पेशल शॉट मोईन के बल्ले से देखने को मिला यहाँ पर!! लाजवाब फ्लिक शॉट!!!! मोईन अली के बल्ले से आती हुई एक और बड़ी हिट| लेग स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को मोईन ने स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया| बल्ले को लगकर गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

4.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया, रन नही आया|

4.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

4.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

जसप्रीत बुमराह को गेंदबाज़ी में लाया गया...

3.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई एक अच्छे ओवर की समाप्ति| यॉर्कर के प्रयास में फुल टॉस डाल बैठे गेंद| मिड विकेट की दिशा में अली ने उस गेंद को हीव कर दिया| गैप मिला और दो तीन टप्पों के बाद बॉल सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| 4 के बाद 33/1 चेन्नई|

3.5 ओवर (0 रन) एक और शानदार यॉर्कर!!! बेहतरीन वापसी इस गेंदबाज़ द्वारा| पहला ओवर महंगा होने के बाद क्या शानदार वापसी की है यहाँ पर|

3.4 ओवर (0 रन) पिछली बाउंसर, ये वाली यॉर्कर!! वेल्डन धवल!!! बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चकमा देते हुए| इस बार तो मोइन ब्लॉक करने गए और लगभग संतुलन खो बैठे थे| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|

3.3 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

3.2 ओवर (1 रन) चिप किया मिड ऑफ़ की दिशा में इस गेंद को जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

3.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ बॉल!!! मारना चाहते थे कहीं और गई कहीं और| मिड विकेट पर पोलार्ड ने इस गेंद को फील्ड करते हुए सिंगल पर रोक दिया|

2.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को लैप शॉट लगाने का किया फाफ ने प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

2.5 ओवर (1 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को मोईन अली ने मिड विकेट की ओर पुल किया| हवा में गई गेंद फील्डर पीछे मौजूद लेकिन एक टप्पा खाकर बुमराह के हाथ में गई बॉल, एक रन मिला|

2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

2.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ मोईन अली ने अपना खाता बाउंड्री लगाकर खोला| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

2.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

2.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक अच्छे ओवर की समाप्ति| गुड लेंथ बॉल जो अली के शरीर की ओर आई| लाइन में आकर बल्लेबाज़ ने उसे ब्लॉक कर दिया| 2 के बाद 15/1 चेन्नई|

1.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को कवर्स बाउंड्री की तरफ खेला| फील्डर पोलार्ड ने लॉन्ग ऑफ़ से भागकर उसे कट कर दिया| एक ही रन मिल पायेगा|

1.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फाफ़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिल सका|

1.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! 80 मीटर लम्बा छक्का!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए सामने की तरफ उठाकर मार दिया| टाइमिंग इतनी शानदार कि गेंद बड़े आराम से साईट स्क्रीन के पीछे जाकर गिर गई और मिले पूरे छह रन| ये बल्लेबाज़ अपनी लय में है जिसका नमूना यहाँ पर पेश कर रहे हैं|

1.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

1.1 ओवर (4 रन) शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

धवल कुलकर्णी आये हैं दूसरे छोर से गेंदबाज़ी के लिए...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक शानदार और सफल ओवर की समाप्ति| एक बड़ा विकेट इस ओवर से आया| प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद| 4/1 चेन्नई|

0.5 ओवर (0 रन) शानदार लीव बल्लेबाज़ द्वारा, अंदर की तरफ आती गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा, परखा और जाने दिया कीपर की ओर|

मोइन अली होंगे अगले बल्लेबाज़...

0.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! चेन्नई को लगा पहले ही ओवर में एक बड़ा झटका| ऋतुराज गायकवाड़ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ट्रेंट बोल्ट के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई आउटस्विंग गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़ जिसकी वजह से बल्ले का मुँह पहले ही बंद कर बैठे| गेंद ने बल्ले का आउट साइड एज लिया और सीधे हवा में पॉइंट की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद हार्दिक पंड्या जिन्होंने कोई गलती नही करते हुए आसानी से कैच पकड़ा| जिस तरह की शुरुआत मुंबई को चाहिए थी वो यहाँ पर मिल गई है| 4/1 चेन्नई|

0.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

0.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ ऋतुराज ने अपना खाता बाउंड्री लगाकर खोला| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई| कवर्स और पॉइंट फील्डर के बीच से सीधे सीमा रेखा के बाहर, जहाँ से मिला चार रन|

0.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ मुंबई की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस के कंधो पर होगा| पहला ओवर लेकर ट्रेंट बोल्ट तैयार...

मुंबई प्लेइंग-XI- रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंडया, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जिमी निशम, धवल कुलकर्णी, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

चेन्नई प्लेइंग-XI- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाति रायुडू, एमएस धोनी, रवीन्द्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी

एमएस धोनी ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| आगे कहा कि विकेट काफी अच्छी रही है और पिछले मैच में देखा था तो पता चला कि बाद में बल्लेबाज़ी के लिए ज्यादा अच्छी हो जायेगी| हाँ ये एक बड़ा क्लैश है, सभी टीम अच्छी है, किस दिन कौन सी टीम का दिन होता है ये देखना अहम है| टीम में बदलाव पर कहा कि हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आये मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| पिच अच्छी नज़र आ रही है जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का मन बनाया है| टीम के बारे में रोहित ने कहा कि हमने दो बदलाव किया है| नाथन कूल्टर-नाइल और जयंत यादव की जगह जिमी नीषम और धवल कुलकर्णी को टीम में शामिल किया गया है|

टॉस – रोहित शर्मा ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

पिच रिपोर्ट-  पिच के बारे में बात करने आये दीप दास गुप्ता के साथ अजीत आगरकर जिन्होंने पिच को देखते हुए कहा कि पिच पर थोड़ा घांस कम है जिसके कारण बल्लेबाज़ी करना यहाँ पर आसान होगा| ये पिच सपाट दिखाई दे रही है और मेरे हिसाब से यहाँ पर टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करना सही फ़ैसला होगा| आगे दास गुप्ता ने कहा कि ये वहीँ पिच हैं जहाँ रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया था और उसे मैच में चेज़ करते हुए 300 से भी ज़्यादा रन बने थे|

ऐसे में रोहित चाहेंगे कि मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में कुछ उछाल लगाकर ऊपर की ओर आया जाये| वहीँ धोनी की कोशिश होगी कि जीत के साथ एक और क़दम प्ले ऑफ्स के लिए क्वालीफाई करे| अब बात करते हैं दोनों ही टीमों के बड़े-बड़े नामों की ओर| जहाँ एक ओर ख़ुद हिट मैन है तो पिछले मुकाबले में उनके साथी सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने अपने फॉर्म में आने का संकेत दे दिया है| तो धोनी की तरफ़ से भी दोनों सलामी जोड़ी ने टीम को जीत दिलाने में एक अहम योगदान दिया है| ऐसे में सभी की नज़र एक बार फिर से दोनों ही टीमों के सलामी जोड़ी के ऊपर होगा| तो चलिए तैयार हो जाइए महामुकाबले का भरपूर आनंद उठाने के लिए|

हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग का सबसे धाकड़ मुकाबले नंबर 27 में हमारे साथ जो कि चेन्नई और मुंबई के बीच में दिल्ली के मैदान पर खेला जाना है| ये वो दोनों टीम है जिन्होंने काफ़ी बार एक दूसरे से मुख़ातिब होते हुए सभी दर्शकों का दिल अपने शानदार खेल से जीता है| फ़िलहाल अब इस साल वो पहली बार एक दूसरे के मुख़ातिब होने जा रहे है| पॉइंट्स टेबल की ओर देखे तो धोनी की सेना लगातार 5 मुकाबले को जीतकर 10 अंक के साथ टॉप 4 टीमों में से एक बनी हुई है तो दूसरी ओर रोहित की पलटन ने अब तक 6 मुकाबले में से 3 को ही अपने कब्ज़े में कर पाई है और 6 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर काबिज़ है|

Featured Video Of The Day
क्या हरियाणा में बागी पलट देंगे चुनावी बाजी?