Nita Ambani on Rohit Sharma MI Captain: मुंबई इंडियंस से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. एक फैन ने MI टीम की मालकिन नीता अंबानी से आग्रह किया कि रोहित शर्मा को दोबारा मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया जाए. इस पर नीता अंबानी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "बाबा की मर्जी." यह जवाब सुनकर वहां मौजूद फैन्स के बीच हलचल और उत्साह दोनों देखने को मिला. सोशल मीडिया पर भी यह क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जहां फैंस इस जवाब के अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं.
कुछ का मानना है कि यह भगवान पर छोड़ा गया एक जवाब था, जबकि कई लोग इसे अंबानी परिवार के किसी बड़े फैसले की ओर इशारा मान रहे हैं. बता दें कि रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाया है और वे टीम के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. इस सीजन में कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है, जिससे फैन्स के बीच मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं.
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या "बाबा की मर्जी" वाले इस जवाब के पीछे कोई संकेत छिपा है या यह सिर्फ एक हल्के-फुल्के अंदाज में दिया गया जवाब था.