Mumbai vs Jammu-Kashmir: कुछ खिलाड़ी खास मिट्टी (मनोदशा) के बने होते हैं. इन्हें कांटों का सफर ज्यादा भाता है. और पहले इस बात को कई मौकों पर साबित कर चुके शार्दूल ठाकुर (Shardul Thankur) भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं. घरेलू बांद्रा कुला कॉम्प्लैक्स में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025) मैच की पहली पारी में जब मुंबई ने 47 पर 7 विकेट गंवा दिए थे, तो तभी ठाकुर ने दिखाया था कि वह क्यों फैंस के लॉर्ड कहे जाते हैं, तो जब दूसरी पारी में मेजबान टीम ने 7 विकेट 101 रन पर गंवा दिए थे, तो एक बार फिर से ठाकुर (Sharduk Thakur's century) ने सेलेक्टरों को बल्ले से बोल दिया कि उन्होंने भले ही उन्हें टीम इंडिया की नीति से बिसरा कर दिया हो, लेकिन "अपुन झुकेगा नहीं..."
शतक बनाकर नाबाद हैं शार्दूल
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर शार्दूल ठाकुर 119 गेंदों पर 17 चौकों से 113 रन बनाकर नाबाद हैं.दूसरी पारी में जहां एक बार फिर से सितारे बल्लेबाज फिर से जमीं पर गिरे, तो ठाकुर ने फिर से इ बार तनुष कोटियान (नाबाद 58 रन) के साथ मिलकर खूंटा गाड़ दिया है. और ये दोनों अभी तक आठवें विकेट के लिए नाबाद 167 रन की साझेदारी कर चुके हैं. और इस प्रदर्शन से शार्दूल ने मैच को एकदम से 360 डिग्री पर बदल दिया
मैच बदल गया 360 डिग्री पर
पहली पारी में मुंबई के 120 पर ढेर होने के बाद जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 206 रन बनाकर 86 रन की बहुत ही अहम बढ़त हासिल कर ली. और जब दूसरी पारी में मुंबई जब कुल मिलाकर 7 विकेट खोकर 15 रन की बढ़त पर था, तो यहां से शार्दूल ने कोटियान के साथ मिलकर 360 डिग्री पर मैच को पूरी तरह बदल दिया.
जम्मू-कश्मीर की पारी में दो विकेट लेने वाले ठाकुर ने अब दूसरे दिन की समाप्ति पर मुंबई की बढ़त को 188 के ऐसे आंकड़े तक पहुंचा दिया है, जहां से मुंबई यह मुकाबला अपने नाम कर सकता है. अभी मंबई के तीन विकेट गिरने और बाकी हैं. और यहां से मेजबान टीम जितनी और बढ़त लेगी, उतना ही शिकंजा जम्मू-कश्मीर पर कसता जाएगा.