MS Dhoni: धोनी ऐसे लीडर के तौर पर जाने जाते हैं जो युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में विश्वास करते हैं. इस बार आईपीएल में धोनी मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana MS Dhoni) पर पूरा भरोसा कर रहे हैं. पथिराना ने अपने परफॉर्मेंस से माही का दिल भी जीत लिया है. यही कारण है कि धोनी ने मथीशा के परिवार वालों से मिलकर एक खास मैसेज भी दिया है. दरअसल, मथीशा की बहन विशुका पथिराना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने धोनी के बारे में बड़ा खुलासा किया है. धोनी के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर विशुका पथिराना ने कैप्शन में लिखा है, 'अब हमें यकीन है कि मल्ली सुरक्षित हाथों में है, जब थाला ने कहा 'आपको मथीशा के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, वह हमेशा मेरे साथ हैं.. ये पल मेरे से लिए सपने की तरह थे.'
पथिराना की बहन द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट खूब वायरल है. फैन्स एक बार फिर धोनी की इस दरियादिली के दिवाने हो गए हैं. बता दें कि धोनी हमेशा से टैलेंटेड प्लेयर को आगे बढ़ाने का काम करते रहे हैं. जब वो टीम इंडिया के कप्तान थे, उस समय भी माही ने ऐसे खिलाड़ियों को आगे आने का मौका दिया जिसमें टैलेंट भरा हुआ था. चाहे वो रोहित हो या फिर रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और दीपक चाहर..!
बता दें कि पथिराना को 'बेबी मलिंगा' के नाम से भी जाना जाता है, उनकी गेंदबाजी एक्शन श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से मिलता-जुलता है. धोनी औरॉ ब्रावो के मार्गदर्शन में पथिराना ने इस सीजन चेन्नई के लिए शानदार गेंदबाजी की है. पथिराना खासकर डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को बांध रख रख पाने में सफल रहते हैं.
वहीं, धोनी ने पथिराना के टैलेंट को लेकर श्रीलंका क्रिकेट को ये भी सलाह दी है कि, इस गेंदबाज को बचा कर रखें और टेस्ट क्रिकेट में इनका ज्यादा इस्तेमाल न किया जाएगा. धोनी का मानना है कि श्रीलंका को आईसीसी जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए पथिराना को बचा कर रखना चाहिए.
--- ये भी पढ़ें ---
* 'आपको चिंता करने की जरूरत नहीं..' पथिराना के परिवार से धोनी ने कह दी बड़ी बात, बहन ने किया खुलासा
* गिल ने 'इंजीनियर बॉलर' को हीरो से ऐसे बनाया 'जीरो', 6 गेंद में बदला मैच, गावस्कर- विशप की कमेंट्री ने लूटा मेला, Video