MS Dhoni vs Dinesh Karthik: धोनी ने साल 2004 में अपना पहला मैच वनडे में खेला था. शुरूआती 2 से 3 मैच असफल होने के बाद धोनी (Dhoni) ने शानदार परफॉर्मेंस किया और अपनी जगह टीम इंडिया में बना ली. जिस समय धोनी टीम इंडिया में आए उस दौरान उनके प्रतिद्वंदी के तौर पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) मौजूद थे. लेकिन धोनी की किस्मत अच्छी रही कि उन्हें लगातार मौके मिले लेकिन कार्तिक को ज्यादा मौके नहीं मिल पाए. अब 19 साल के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक दिलचस्प घटना को लेकर अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की है जिसमें पूर्व भारतीय ओपनर ने बताया है कि कैसे धोनी विश्व क्रिकेट के सबसे महान क्रिकेटर बने.
दरअसल, जो वीडियो आकोश चोपड़ा ने शेयर किया है उसमें उन्होंने एक घटना को लेकर बात की और कहा, "साल 2004 का इंडिया ए का जिम्बाब्वे और केन्या का दौरा, धोनी उस दौरे पर रिजर्व कीपर के तौर पर गए थे. दिनेश कार्तिक बतौर विकेटकीपर हैं जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. धोनी नेट पर दिनेश कार्तिक को गेंदबाजी करा रहे होते हैं. तब मैं माही से कहता हूं कि, आप गेंदबाजी क्यों कर रहे हो, वो आपके प्रतिद्वंदी हैं. अगर वो अच्छा करते रहेंगे तो आप को मौका नहीं मिलेगा. वैसे भी आप तो बॉलर हैं नहीं, आपको तो विकेटकीपिंग और बैटिंग करनी चाहिए. जाकर बैटिंग करो विकेटकीपिंग करो, तब धोनी ने कहा, मुझे मत रोकिए, मुझे बॉलिंग करनी है, आपको भी बैटिंग करनी है तो कर लिजिए, लेकिन मैं गेंदबाजी करना चाहता हूं."
आकाश चोपड़ा ने फिर आगे कहा, "अब जब पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे उस घटना का मतलब समझ में आता है. धोनी वहां किसी से कंपटीशन नहीं कर रहे थे और ना ही दिनेश कार्तिक से, धोनी का कंपटीशन सिर्फ उन्हीं से था. यही कारण है कि आज धोनी दुनिया के महान क्रिकेटर में से हैं. वो जहां पहुंचे हैं वो अपनी वजह से पहुंचे हैं".
बता दें कि साल 2019 में धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं, दूसरी ओर दिनेश कार्तिक इस समय क्रिकेट खेल रहे हैं. आखिरी बार कार्तिक भारत के लिए साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आए थे.
--- ये भी पढ़ें ---
* "हम भारत नहीं जाते हैं तो..." जावेद मियांदाद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ उगला जहर
* कोहली-स्मिथ की इस सलाह से WTC Final में एलेक्स कैरी ने खेली मैच जिताऊ पारी