MS Dhoni Virat Kohli reaction Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वैभव ने गुजरात के खिलाफ केवल 35 गेंद पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. वैभव ने 38 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और 11 छक्के शामिल हैं. वैभव ने काफी कम समय में अपने नाम की गुंज से विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. वहीं, वैभव को लेकर धोनी और कोहली के रिएक्शन भी अब सामने आए हैं. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स टीम के मैनेजर रोमी भिंडर ने सोमवार को खुलासा किया कि वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में दिग्गज एमएस धोनी के साथ बातचीत की थी,
रोमी भिंडर ने गुजरात के खिलाफ मैच के बाद स्पोर्ट्स टुडे को बताया कि 14 वर्षीय वैभव की मुलाकात चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी से हुई थी. राजस्थान रॉयल्स टीम के मैनेजर ने कहा, "हां, गुवाहाटी में खेले गए आखिरी मैच में वह धोनी से मिले थे.. वह फिर से CSK के खिलाफ हमारे रिवर्स फ़िक्स्चर में उनसे मिलेंगे. लेकिन मैं दोनों पुरुषों में समान गुण देख सकता हूं. दोनों शांत हैं, लेकिन फिर भी आक्रामक क्रिकेट शॉट खेलते हैं. इसलिए कुछ समानताएं हैं." एमएस धोनी ने भी उनकी बहुत प्रशंसा की, उन्होंने कहा 'ठीक है, आपकी टीम में बच्चा है. बच्चा एक परिपक्व खिलाड़ी की तरह शानदार शॉट दिखा रहा है."
इसके अलावा रोमी भिंडर ने ये भी बताया कि वैभव ने कोहली से भी मुलाकात की थी. कोहली ने भी वैभव की भरपूर तारीफ की थी. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के प्रशंसक वैभव ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान के मैच के दौरान सुपरस्टार से मुलाकात की थी. इस दौरान विराट कोहली ने युवा खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी के कुछ टिप्स साझा किए थे. भिंडर ने कहा, "वैभव को विराट कोहली बहुत पसंद हैं. वैभव ने विराट से मुलाकात की और कुछ टिप्स साझा किए. विराट ने उन्हें यह भी बताया कि कैसे जमीन से जुड़े रहना है और कैसे विनम्र रहकर कड़ी मेहनत करते रहना है". बता दें कि राजस्थान का अगला मुकाबला 1 मई को घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस से होगा.