MS Dhoni Needs 19 Runs To Break Suresh Raina Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आगाज में अब गिनती के महज दो दिन शेष रह गए हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता स्थित ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन में खेला जाएगा. उसके बाद तीसरे मुकाबले में 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस के साथ होगी. जहां सीएसके के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 19 रन बनाते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे.
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खबर लिखे जाने तक सर्वाधिक रन बनाने का खास कारनामा पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना के नाम दर्ज है. उन्होंने सीएसके की तरफ से 12 साल तक शिरकत की. इस बीच 176 मुकाबलों में 4687 रन बनाने में कामयाब रहे.
वहीं खबर लिखे जाने तक धोनी के नाम सीएसके की तरफ से शिरकत करते हुए 234 मुकाबलों 4669 रन दर्ज हो गए हैं. आगामी मुकाबले में अगर वह 19 रन बनाने में और कामयाब होते हैं तो वह रैना का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल में सीएसके की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
आईपीएल में सीएसके की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
4687 रन - सुरेश रैना
4669 रन - एमएस धोनी
2721 रन - फाफ डु प्लेसिस
2380 रन - ऋतुराज गायकवाड़
1932 रन - अंबाती रायडू
1897 रन - रवींद्र जडेजा
1768 रन - माइकल हसी
1708 रन - मुरली विजय
1441 रन - सुब्रमण्यम बद्रीनाथ
1252 रन - शेन वॉटसन
रैना का आईपीएल करियर
सुरेश रैना ने ने आईपीएल में 2008 से 2021 के बीच कुल 205 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच वह 200 पारियों में 32.51 की औसत से 5528 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 39 अर्धशतक निकले.
धोनी का आईपीएल करियर
वहीं बात करें धोनी के आईपीएल करियर के बारे में तो वह 2008 से अबतक यहां 264 मैच खेलते हुए 229 पारियों में 39.12 की औसत से 5243 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. आईपीएल में धोनी के बल्ले से 24 अर्धशतक निकले हैं.
यह भी पढ़ें- IPL या PSL? चैंपियन बनने के बाद यहां होती है छप्परफाड़ पैसों की बारिश, अंतर देख पकड़ लेंगे माथा