नेट प्रैक्टिस के दौरान धोनी मोबाइल का इस्तेमाल करते दिखे, वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने उठाए ये सवाल

MS Dhoni on mobile: धोनी के बारे में एक बात बहुत ज्यादा प्रचलित है वह मोबाइल अपने पास नहीं रखते और इस पर सक्रिय भी न के बराबर ही रहते हैं, लेकिन हालिया वीडियो काफी कुछ कह रहा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MS Dhoni started practice: धोनी इन दिनों रांची में नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं
नई दिल्ली:

MS Dhoni was seen using mobile while training: भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी ( MS Dhoni carrying phone) के बारे में पिछले कई सालों से प्रचलित है कि वह मोबाइल पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहते. कई सालों पहले महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर टीम इंडिया के वर्तमान सदस्य तक ये कहते रहे हैं कि धोनी उनके मैसेज के जवाब नहीं देते या तीन-चार दिन बाद जवाब देते हैं. एक अवधारणा यह भी है कि धोनी मोबाइल भी नहीं रखते. और बहुत लोगों को उन तक पहुंचने के लिए उनके मैनजेर से संपर्क साधना पड़ता है. बहरहाल, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में धोनी अपने किट बैग से मोबाइल फोन उठाते हैं और काफी देर तक उसे चेक करते हैं. किसी ने धोनी का वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तो देखते ही देखते यह तूफान सा वायरल हो गया. 

एमएस धोनी ने हाल ही में आईपीएल 2025 की तैयारियों के लिए घरेलू शहर रांची में नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है. CSK ने  धोनी को चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था. और बीसीसीआई ने उन्हें समायोजित करने के लिए खास नियम बनाया था. 

Advertisement

बहरहाल, धोनी इन दिनों इनडोर नेट पर पसीना बहा रह है, तो वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि वह प्रैक्टिस सेसशन के दौरान बीच-बीच में मोबाइल फोन देख रहे हैं. कुल मिलाकर एमएस ने अगले सीजन के लिए अपनी तैयारियों का गीयर डाल दिया है. और समय गुजरने के साथ-साथ उनके आगे और वीडियो सामने आएंगे. 

Advertisement

अब जब इंटरव्यू में कुछ और कहा जाएगा और सामने ऐसी तस्वीरें आएंगी, तो ऐसे कमेंट तो आएंगे ही आएंगे

Advertisement

सवाल ऐसे भी होंगे, क्योंकि धोनी के मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर अपनी ही छवि है, तो अपना ही नजरिया है, जो उन्हें सार्वजनिक रूप से रखा था

Advertisement

तस्वीरों से मोदी की  फिटनेस के बारे में साफ तौर पर आंकलन किया जा सकता है

फैंस इस अंदाज में भी टांग-खिंचाई करेंगे ही करेंगे

Featured Video Of The Day
Fit India | Virabhadrasana: करने का तरीका, फायदा और सावधानियां | Warrior Pose
Topics mentioned in this article