MS Dhoni was seen using mobile while training: भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी ( MS Dhoni carrying phone) के बारे में पिछले कई सालों से प्रचलित है कि वह मोबाइल पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहते. कई सालों पहले महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर टीम इंडिया के वर्तमान सदस्य तक ये कहते रहे हैं कि धोनी उनके मैसेज के जवाब नहीं देते या तीन-चार दिन बाद जवाब देते हैं. एक अवधारणा यह भी है कि धोनी मोबाइल भी नहीं रखते. और बहुत लोगों को उन तक पहुंचने के लिए उनके मैनजेर से संपर्क साधना पड़ता है. बहरहाल, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में धोनी अपने किट बैग से मोबाइल फोन उठाते हैं और काफी देर तक उसे चेक करते हैं. किसी ने धोनी का वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तो देखते ही देखते यह तूफान सा वायरल हो गया.
एमएस धोनी ने हाल ही में आईपीएल 2025 की तैयारियों के लिए घरेलू शहर रांची में नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है. CSK ने धोनी को चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था. और बीसीसीआई ने उन्हें समायोजित करने के लिए खास नियम बनाया था.
बहरहाल, धोनी इन दिनों इनडोर नेट पर पसीना बहा रह है, तो वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि वह प्रैक्टिस सेसशन के दौरान बीच-बीच में मोबाइल फोन देख रहे हैं. कुल मिलाकर एमएस ने अगले सीजन के लिए अपनी तैयारियों का गीयर डाल दिया है. और समय गुजरने के साथ-साथ उनके आगे और वीडियो सामने आएंगे.
अब जब इंटरव्यू में कुछ और कहा जाएगा और सामने ऐसी तस्वीरें आएंगी, तो ऐसे कमेंट तो आएंगे ही आएंगे
सवाल ऐसे भी होंगे, क्योंकि धोनी के मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर अपनी ही छवि है, तो अपना ही नजरिया है, जो उन्हें सार्वजनिक रूप से रखा था
तस्वीरों से मोदी की फिटनेस के बारे में साफ तौर पर आंकलन किया जा सकता है
फैंस इस अंदाज में भी टांग-खिंचाई करेंगे ही करेंगे