MS Dhoni react on CSK Captainship: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बृहस्पतिवार को करारा झटका लगा जब नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कोहनी के फ्रेक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हो गए जिससे एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को टीम की बागडोर मिली है. सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसकी पुष्टि की. धोनी अब सीएसके के कप्तान के तौर पर टीम की नैया पार लगाने की कोशिश करेंगे. वहीं, अब धोनी का पहला रिएक्शन सामने आयी है. फ्लेमिंग ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मीडिया को बताया कि धोनी ने कप्तान बनने को लेकर किसी भी तरह की कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई.
फ्लेमिंग ने कहा, उन्होंने आगे आकर हमें इस स्थिति से बाहर निकालने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई. इसलिए इसमें कभी कोई संदेह नहीं था. हम रिप्लेसमेंट पर विचार करेंगे. हमारे पास टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं जो कुछ समय से हमारे साथ हैं, इसलिए हम पहले टीम के अंदर से ही देखेंगे. लेकिन हां, यह देखने का एक अवसर है कि हम अगले सालों में टीम को कैसे बेहतर बना सकते हैं.
बता दें कि गायकवाड़ को 30 मार्च को जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट गेंद पर चोट लगी थी और तब से उन्होंने दो मैच खेले हैं. फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी में चोट लगी थी. वह दर्द के बावजूद खेल रहा था. हमने ‘एक्स रे' कराया. फिर हमने एमआरआई करवाया जिसमें उनकी कोहनी में फ्रेक्चर का पता चला. बता दें कि धोनी ने 2008 से 2023 तक सीएसके की अगुआई की थी और टीम को पांच आईपीएल खिताब दिलाए थे. उन्होंने 2024 सत्र से पहले गायकवाड़ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी.
धोनी की ऐसे समय में कप्तान के तौर पर वापसी हुई है जब चेन्नई सुपर किंग्स लगातार चार मैच हार चुकी है. यह 2023 में पांचवां खिताब जीतने के बाद बतौर कप्तान धोनी का पहला मैच भी होगा.