VIDEO: जडेजा के आगे कोई चालाकी नहीं माही भाई! एक हाथ से लगाया छक्का, फिर भी जड्डू के हाथों पकड़े गए धोनी

MS Dhoni, Chennai Super Kings vs Punjab Kings, 49th Match: चेन्नई बनाम पंजाब मुकाबले में बीते कल धोनी ने चहल के खिलाफ एक आसमानी छक्का लगाया. जिसे सीमा रेखा के बाहर रवींद्र जडेजा ने पकड़कर सबको हैरान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रवींद्र जडेजा ने धोनी का पकड़ा कैच

MS Dhoni, Chennai Super Kings vs Punjab Kings, 49th Match: आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. जहां सीएसके की टीम को चार विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. पिछले मुकाबले में जरुर सीएसके की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. मगर मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सीएसके के फैंस मुस्कुराने पर मजबूर हो गए. सोशल मीडिया पर मैच के दौरान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें धोनी ने युजवेंद्र चहल के खिलाफ एक आसमानी शॉट लगाया. नतीजा ये रहा कि गेंद देखते ही सभी क्षेत्ररक्षकों को छकाते हुए सीमा रेखा के बाहर चल गई. मगर रवींद्र जडेजा के हाथों से नहीं बच पाई. बाउंड्री लाइन के बाहर खड़े जडेजा ने गेंद को आसानी से लपक लिया और उसके बाद जोश में हुंकार भरते हुए नजर आए. 

पंजाब के खिलाफ कुछ खास जलवा नहीं बिखेर पाए धोनी 

धोनी ने जरुर युजवेंद्र चहल के खिलाफ एक आसमानी छक्का लगाते हुए अपने चाहने वालों को खुशी से सराबोर कर दिया. मगर उनकी यह पारी कुछ ज्यादा लंबी नहीं चल पाई. मैच के दौरान अपनी टीम के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल चार गेंदों का सामना किया. इस बीच 275.00 की स्ट्राइक रेट से 11 रन ही बना पाए. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का देखने को मिला. माही को चहल ने बढ़ेरा के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Advertisement

सीएसके को मिली सीजन की आठवीं हार 

पंजाब किंग्स के खिलाफ बीते कल सीएसके को मिली हार जारी सीजन की उसकी आठवीं हार है. खबर लिखे जाने आईपीएल 2025 में सीएसके की टीम ने कुल 10 मैच खेले हैं. इस बीच उनको दो मुकाबलों में कामयाबी मिली है, जबकि आठ मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मौजूदा समय में वह चार अंकों (-1.211) के साथ अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Shreyas Iyer: 'जोश में आ जाता...', मैदान में क्या चीज देखकर श्रेयस अय्यर का गूंज उठता है बल्ला? जीत के बाद खुद बताया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vacant Flats: किफ़ायती घरों की किल्लत और आलीशान घरों के निर्माण में तेज़ी क्यों? | NDTV Xplainer