MS Dhoni: धोनी ने विश्व क्रिकेट के इस घातक खिलाड़ी को बताया मौजूदा समय का पसंदीदा तेज गेंदबाज़

MS Dhoni on his favourite bowler: क्रिकेट जगत में धोनी की पहचान एक सफल कप्तान, शानदार विकेटकीपर और बेहतरीन फिनिशर के रूप में है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
MS Dhoni on his favourite bowler

MS Dhoni Picks his Favourite Bowler: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के काबिलियत की पूरे विश्व क्रिकेट में चर्चा होती रही है और ऐसे में आप सोचिये की सबके फेवरेट खिलाड़ी धोनी जब अपने पसंदीदा खिलाड़ी की बात करें, जी हां धोनी जिन्हें प्यार से "माही" और "कैप्टन कूल" कहा जाता है जिन्हें भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान कप्तानों में से एक माना जाता है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ दिलाई हैं और क्रिकेट जगत में उनकी पहचान एक सफल कप्तान, शानदार विकेटकीपर और बेहतरीन फिनिशर के रूप में है. 

एक इवेंट में धोनी से जब ये पूछा गया की आपके पसंदीदा गेंदबाज़ कौन है, इसके जवाब में धोनी ने होने बयान से दिल जीतने का काम किया. धोनी ने टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ और यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह को मौजूदा समय का सबसे पसंदीदा तेज़ गेंदबाज़ बताया है.

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War