धोनी ने चुने भारतीय क्रिकेट के तीन सबसे महान ओपनर, इस खिलाड़ी का नाम लेकर दुनिया को चौंकाया

MS Dhoni picks best Opener of HIs time: एम एस धओनी ने ऐसे तीन खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें वो भारतीय क्रिकेट के बेस्ट ओपनर मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
MS Dhoni on best Opener of World Cricket:

MS Dhoni picks best Opener of HIs time: दुनिया के सबसे महान कप्तान धोनी (MS Dhoniने भारतीय क्रिकेट के तीन सबसे बड़े ओपनर के बारे में बात की है, दरअसल, पहली बार धोनी ने इंटरव्यू दिया है. धोनी ने कंटेंट क्रिएटर राज शमानी को इंटव्यू दिया है. राज समानी के साथ धोनी ऐप पर पॉडकास्ट करते हुए माही ने भारत के तीन बेस्ट ओपनर को लेकर अपनी राय दी है. धोनी ने इंटरव्यू के दौरान भारत के बेस्ट ओपनर के तौर पर वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली का नाम लिया. बता दें कि इंटरव्यू में राज समानी ने धोनी से ऑल टाइम बेस्ट इलेवन चुनने को कहा जिसपर धोनी ने रिएक्ट किया. धोनी ने पॉडकास्ट पर इस सवाल के जवाब में कहा, "मुझसे खिलाड़ियों को जब चुनने को कहा जाता है तो मैं इससे पीछे हट जाता हूं, जो टीम में नहीं है वो आपके लिए क्या परफॉर्म कर पाएंगे". भले ही धोनी ने पूरे मन से इस सवाल का जवाब नहीं दिया लेकिन उन्होंने सहवाग, गांगुली और सचिन का नाम बेस्ट ओपनर के तौर पर लिया है. धोनी ने सहवाग को भी बेहतरीन ओपनर में से एक माना है.

दरअसल, जब धोनी ने ऑल टाइम बेस्ट इलेवन का चुनाव करने से मना कर दिया तो राज शमानी ने माही से इसी सवाल को छोटा करते हुए उनसे  दूसरा सवाल किया और कहा कि, "चलिए ठीक है तो आप एक ओपनिंग पेयर, एक गेंदबाजी स्पेल और एक ऑल राउंडर के नाम बताएं जिन्हें आप साथ में खेलते हुए देखना चाहते हैं, किसी भी पीढ़ी से, किसी भी युग, किसी भी देश से किसी को भी चुनें". इस सवाल पर धोनी ने ओपनर के तौर पर वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर का नाम लिया जिसे वो महान ओपनिंग बैट्समैन मानते हैं.

धोनी ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मैं भारतीय खिलाड़ियों के साथ जाउंगा, वीरू पाजी ओपनिंग, सचिन और दादा.. जरा सोचिए ये खिलाड़ी अपने चरम पर हैं. और अच्छी बात ये है कि जब आप उनको खेलते हुए देखेंगे तो आपको लगेगा कि इनके जैसा दूसरा कोई और हो ही नहीं सकता है. लेकिन क्रिकेट एक ऐसा गम है जो ऊपर-नीचे होता रहता है."

Advertisement
Advertisement

धोनी ने आगे कहा, "देखिए जब आप इनको खेलते हुए देखते हैं तो आपको लगता है कि इनसे अच्छा कोई हो नहीं सकता है. लेकिन क्रिकेट एक ऐसा गेम है जो ऊपर-नीचे चलता रहता है. यह काफी मुश्किल है कि बेस्ट ओपनर को चुनना, लेकिन इनको खेलते हुए मैंने देखा है. देखिए जब युवी 6 छक्का मार रहा था तो आपको उस समय किसी और को नहीं देखना है. क्यों मैं किसी एक का चयन करूं. ऐसे खिलाड़ी रहें हैं जिन्होंने टीम को कई मैच जीताए हैं. हां पहले इस तरह से कवरेज नहीं होते थे. पहले भी कई ऐसे परफॉर्मेंस होते थे जिसे मैं नहीं जानता हूं, क्योंकि पहले ये सभी रिकॉर्ड नहीं हो पाए. आजकी पीढ़ी उनके बारे में नहीं जानती है."

Advertisement

कभी नहीं सोचा था कि भारत के लिए खेल पाउंगा

इसके अलावा धोनी ने अपने क्रिकेट जर्नी पर भी बात की  और कहा कि, "उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो क्रिकेटर बन पाएंगे. रांची में रहता था. पहले बिहार था अब झारखंड हैं. हमारे तरफ क्रिकेट करियर का इतिहास नहीं रहा है. जब मैं स्कूल में था तो उस समय यह मैंने कभी नहीं सोचा था कि इंडिया के लिए खेलूंगा. जब हम लोग स्कूल में थे तो टेनिस बॉल से भी खेलता था और समय मैं बॉलिंग किया करता था."

Advertisement

इंटरव्यू में माही ने आगे कहा, "उस समय मैं छोटा सा था-पतला दुबला था. तब मुझसे कहा गया कि तूं विकेटकीपिंग कर..मैं हमेशा अपने से ऊपर वालों लोगों के खिलाफ क्रिकेट खेला करता था. मेरे उम्र के लड़के बहुत कम थे जो क्रिकेट खेला करते थे. इसलिए अपने से बड़े लोगों के साथ क्रिकेट खेलना मेरे लिए काफी अहम रहा. सीनयर के साथ खेलने से मुझे मदद मिली. उसके अलावा कुछ नहीं किया. पापा से डर बहुत लगता था. वो हमेशा पंक्चुअल रहते थे. मैं भी पापा की तरह ही हूं..

Featured Video Of The Day
Saudi Arab में जन्नतुल बक़ी बनाने की मांग, PM Modi से Muslim सांसदों और संगठनों ने की अपील