MS Dhoni Wicket vs GT IPL 2023 Final: अमहदाबाद में नरेेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वर्षा प्रभावित फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को बदले लक्ष्य के तहत जीत के लिए 15 ओवरों में 171 रन का टारगेट मिला है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन शुरुआत के तीन विकेट गिरने के बाद मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आये महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर देखते ही चेन्नई के फैंस ख़ुशी से झूम उठे और मैदान धोनी धोनी के शोर से गूंज उठा. लेकिन गुजरात के खिलाफ फाइनल मुकाबले में चेन्नई के कप्तान धोनी की किस्मत उनके साथ नज़र नहीं आई और धोनी मोहित शर्मा के ओवर में अपनी पहली गेंद खेलते हुए ही मिलर के हाथों में कैच थमा बैठे.
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) फाइनल मुकाबले में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से पहले बल्लेबाज़ी करने आये थे ताकि मुकाबला जल्द से जल्द ख़त्म किया जाये, लेकिन माही के आउट होने के बाद जडेजा (6 गेंद 15 रन) ने बखूबी अपना अंदाज़ दिखाया और शिवम दुबे (21 गेंद 32 रन) ने उनका साथ देते हुए चेन्नई को आईपीएल फाइनल में गुजरात के खिलाफ 5 विकेट से जीत दिलाई और चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का ट्रॉफी (CSK Fifth Time IPL Champion) अपने नाम करते हुए अब सबसे ज्यादा (5 बार) आईपीएल टाइटल जितने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली हैं.














