MS Dhoni Hit A Helicopter Shot Against Matheesha Pathirana: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जरुर 43 साल के हो गए हैं. मगर उनकी चुस्ती और फुर्ती में कोई कमी नहीं आई है. आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च 2025 से हो रहा है. टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के साथ है. उससे पहले माही मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बन बैठे युवा श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के खिलाफ वह जबर्दस्त लय में नजर आ रहे हैं. यही नहीं उन्होंने युवा तेज गेंदबाज के ओवर में एक बेहतरीन यॉर्कर बॉल पर खूबसूरत तरीके से छक्का भी जड़ा. जिसको देख क्रिकेट प्रेमियों को ना चाहते हुए भी उनके पुराने दिनों की याद आ गई. जब वह ऐसी ही गेंदों पर खूबसूरत तरीके से हेलीकॉप्टर शॉट लगाया करते थे.
17 सालों से आईपीएल में शिरकत कर रहे हैं धोनी
एमएस धोनी पिछले 17 सालों से आईपीएल में शिरकत कर रहे हैं. 2008 में पहली बार वह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मैदान एम् उतरे थे. मौजूदा समय में भी वह इसी टीम के साथ बने हुए हैं. बीच में कुछ समय के लिए उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट का रुख किया था. मगर जल्द ही वह अपनी टीम में वापस लौट आए. माही अपनी कप्तानी में सीएसके की टीम को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं. उनकी कोशिश रहेगी कि इस बार ऋतुराज गायकवाड़ की देख रेख में टीम ट्रॉफी को अपने हाथ में उठाए.
धोनी का आईपीएल करियर
बात करें धोनी के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने यहां 2008 से अबतक कुल 264 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 229 पारियों में 39.12 की औसत से 5243 रन निकले हैं. आईपीएल में धोनी के नाम 24 अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 137.53 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं. आईपीएल में धोनी के बल्ले से अबतक 252 छक्के और 363 चौके देखने को मिले हैं.
यह भी पढ़ें- MS Dhoni: सुरेश रैना नहीं, दुनिया बस एमएस धोनी को करेगी याद, इतिहास के पन्नों में अमर हो जाएगा नाम