MS Dhoni: 19 दिसंबर को दुबई में हुए आईपीएल 2024 के ऑक्शन के बाद अब सभी टीमें की स्क्वाड आईपीएल 2024 के लिए तैयार हो चुकी हैं. इस बीच सबसे जायदा चर्चा टीम चेन्नई सुपर किंग्स की हो रही है. चेन्नई सुपर किंग्स की जब बात होती है तो थाला यानी धोनी का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है. थाला (MS Dhoni) अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (How Many IPL Trophy CSK Win) को पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीता चुके हैं. क्रिकेट के मैदान से दूर रहने के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर हमेशा छाए हुए रहते है और फैंस को कैसे भी उनकी एक झलक का इंतज़ार रहता है और ऐसे में आईपीएल 2024 (IPL 2024) की सुगबुगाहट के साथ ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रही हैं.
जी हां धोनी की वायरल तस्वीर में वो प्रैक्टिस (MS Dhoni Practice Ahead of IPL 2024) करते हुए दिखाई दें रहे है और खास बात ये है की धोनी के हाथ में जो बल्ला है वो शुरुआती दिनों में उनकी मदद करने वाले दोस्त के प्राइम स्पोर्ट्स (MS Dhoni with Prime Sports Bat) नाम के दुकान की है जिसका स्टीकर धोनी के बल्ले पर लगा हुआ दिखाई दें रहा है, जिसकी झलक आपने एमएस धोनी थी अनटोल्ड स्टोरी (MS Dhoni The Untold Story Film) नाम की फिल्म में भी दिखाई गई है. एमएस ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में उनकी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद देने जैसा देखा जा सकता है.
आईपीएल 2024 के लिए CSK की संभावित XI:
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल/मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना
सीएसके टीम (CSK Team for IPL 2024)
अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, एमएस धोनी (कप्तान), मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान, अरावेली अवनीश.