CSK vs MI: 'मैदान पर जो भी फैसले होते हैं उसके पीछे...' ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके का कप्तान बनाए जाने पर धोनी का बड़ा खुलासा

MS Dhoni react on Ruturaj Gaikwad as captain: धोनी की कप्तानी में सीएसके ने आखिरी बार 2023 में खिताब जीता था. इसके बाद अगले सीजन में गायकवाड़ को सीएसके का नया कप्तान बनाया गया. जिसके बारे में अब धोनी ने रिएक्ट किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MS Dhoni on Ruturaj Gaikwad

MS Dhoni big Statement on Ruturaj Gaikwad as captain: साल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की कप्तानी दी गई थी. इससे पहले धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने आखिरी बार 2023 में खिताब जीता था. इसके बाद अगले सीजन में गायकवाड़ को सीएसके का नया कप्तान बनाया गया. जिसके बारे में अब धोनी ने रिएक्ट किया है. 

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान धोनी ने उस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों ऋतुराज को सीएसके का कप्तान बनाया गया. जियोस्टार' से बात करते हुए धोनी ने इस बारे में खुलासा किया और कहा, "ऋतुराज काफी समय से हमारे साथ हैं.  उनका स्वभाव बहुत अच्छा है, वे बहुत शांत और संयमित हैं. इसलिए यही कारण थे कि हमने उन्हें नेतृत्व के लिए चुना." धोनी ने आगे कहा, "टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले, मैंने उनसे कहा था, अगर मैं आपको सलाह देता हूं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको उसका पालन करना होगा. मैं जितना संभव हो सके उतना दूर रहने की कोशिश करूंगा.' सीज़न के दौरान, बहुत से लोगों ने अनुमान लगाया कि मैं ही कप्तान के फैसले के पीछे हूं. लेकिन ऐसा नहीं है."

धोनी ने आगे कहा, " सच्चाई यह है कि, वह 99 प्रतिशत निर्णय ले रहे थे. सबसे महत्वपूर्ण कॉल, गेंदबाजी में बदलाव, फील्ड प्लेसमेंट..सभी उनके फैसले होते हैं. मैं बस उनकी मदद करता हूं,  उन्होंने खिलाड़ी को संभालने का शानदार काम किया."

Advertisement

कोहली से दोस्ती हो गई - धोनी (MS Dhoni on Virat Kohli)

इसके अलावा धोनी ने विराट कोहली को लेकर भी बात की और कहा कि, मेरा कोहली के साथ हमेशा विचारों का एक ईमानदार आदान-प्रदान होता था, शुरू में यह एक कप्तान और एक युवा खिलाड़ी के बीच का रिश्ता था, लेकिन समय के साथ, जैसे-जैसे हम बातचीत करते रहे, हम दोस्त बन गए."

Advertisement

माही ने विराट को लेकर आगे कहा, "आज भी, हम उस बंधन को साझा करते हैं, हालांकि एक सीनियर और एक जूनियर के बीच हमेशा सम्मान की एक सीमा होती है. अब चूंकि हम दोनों में से कोई भी कप्तान नहीं है, इसलिए हमें मैचों से पहले बात करने के लिए अधिक समय मिलता है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Nagpur Visit: नागपुर से पीएम के संदेश का मतलब समझ लीजिए | Hamaara Bharat