'सीएसके पहले ही टीम से अलग कर देती', धोनी के IPL भविष्य को लेकर कोच का बड़ा बयान, मचाई खलबली

Childhood coach, Keshav Ranjan Banerjee on MS Dhoni: इस सीजन अबतक ये खबर लिखे जाने तक सीएसके ने 11 मैच खेले हैं और 9 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके के इस खराब परफॉर्मेंस को लेकर माना जा रहा है कि टीम ने अच्छी रणनीति नहीं बनाई थी और ऑक्शन में बेहतरीन खिलाड़ियों का चुनाव नहीं कर पाई

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Childhood coach on MS Dhoni, IPL Future

Childhood coach Keshav Ranjan Banerjee react on MS Dhoni, IPL Future: आईपीएल 2025 में सीएसके (CSK in IPL 2025) की टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा है. टीम आखिरी पायदान पर है. इस सीजन धोनी ने फिर से सीएसके की कप्तानी संभाली थी लेकिन इस बार टीम की किस्मत को बदल नहीं सके. चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. बता दें कि इस सीजन अबतक ये खबर लिखे जाने तक सीएसके ने 11 मैच खेले हैं और 9 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके के इस खराब परफॉर्मेंस को लेकर माना जा रहा है कि टीम ने अच्छी रणनीति नहीं बनाई थी और ऑक्शन में बेहतरीन खिलाड़ियों का चुनाव नहीं कर पाई. वहीं, कुछ लोगों ने धोनी को प्लेइंग इलेवन में खेलने को लेकर भी आलोचना की. जिसको लेकर अब धोनी के बचपन के कोच केशव रंजन बनर्जी (Dhoni's childhood coach, Keshav Ranjan Banerjee) ने रिएक्ट किया है. 

कोच केशव रंजन बनर्जी ने धोनी (MS Dhoni Future in IPL) को भविष्य को लेकर अपनी राय दी है, कोच केशव रंजन ने कहा, "धोनी वर्तमान में भविष्य के लिए CSK टीम तैयार करने में व्यस्त हैं, केवल धोनी ही सही मायने में जानते हैं कि क्या यह उनका अंतिम IPL सीजन है.  हम सभी उन्हें लंबे समय तक खेलते देखना चाहते हैं." (Childhood Coach, Keshav Ranjan Banerjee on Dhoni Future)

बचपन के कोच ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "अगर सीएसके धोनी से आगे बढ़ना चाहता तो उन्हें आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले ही  रिलीज कर देता. हालांकि, उन्होंने उन्हें बनाए रखने का फैसला किया क्योंकि वे टीम का मार्गदर्शन करने और उसे सलाह देने में उनकी भूमिका को महत्व देते हैं.  इसलिए, हम उन्हें अगले IPL में भी खेलते हुए देख सकते हैं."

Advertisement

इस सीजन धोनी (MS Dhoni - Chennai Super Kings) ने आईपीएल में अबतक 11 मैच में बल्लेबाजी की है और 163 रन बनाए हैं. धोनी का स्ट्राइक रेट इस सीजन अबतक 148.18 का रहा है. अब इस सीजन सीएसके के तीन मैच बचे हुए हैं. चेन्नई को केकेआर, राजस्थान और गुजरात के साथ मुकाबला खेलना है. सीएसके अपने बचे तीनों मैच जीतकर टूर्नामेंट में विजयी विदाई लेना चाहेगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Air Force ने जारी किया बयान बताया किन हथियारों से किया Pakistan पर हमला | Breaking News
Topics mentioned in this article