जो रूट-बाबर आजम ने मचाया धमाल, भारतीय बल्लेबाज साबित हुए फिसड्डी, WTC 2021-23 में इन बैटरों का रहा बोलबाला

Most Runs in WTC 2021-23: WTC 2021-23 शेड्यूल अब अपने आखिरी चरण में हैं. बता दें कि WTC 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से ओवल मैदान में खेला जाना है,

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
WTC Final Most run stats, भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

Most Runs in WTC 2021-23: WTC 2021-23 शेड्यूल अब अपने आखिरी चरण में हैं. बता दें कि WTC 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से ओवल मैदान में खेला जाना है, वर्तमान में केवल ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसी टीम है जिसने ऑफिशियली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. अब भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल में पहुंचने की रेस बनी है. एक तरफ भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट ड्रा करा ले या फिर जीत हासिल करने में सफल रहे, और वहीं, दूसरी ओर श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में हार या फिर ड्रा का सामना करना पड़े, तब जाके भारतीय टीम ऑफिशियली टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना लेगी.

जो रूट नंबर वन और बाबर नंबर 2 पर, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बोलबाला 

भले ही इस समय भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग बनी हुई है लेकिन WTC 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल भारत के बल्लेबाज नहीं बल्कि इंग्लैंड के बल्लेबाज ने किया है. बता दें कि इंग्लिश टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की जंग से बाहर है लेकिन फिर भी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.  जो रूट ने 1915 रन बनाए हैं. WTC के 22 मैचों में 1915 रन के साथ रूट ने 8 शतक और 6 अर्धशतक जमाने का कमाल किया है. 

इस मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं जिन्होंने 14 मैचों में 1527 रन बनाए हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का मार्नस लाबुशेन हैं जिन्होंने  अब तक 18 मैचों में 1443 रन ठोके हैं.  उनके पास बाबर से आगे निकलने का मौका है. अगर भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में लाबुशेन बड़ा कमाल अपने बल्ले से कर पाने में सफल रहे तो वो बाबर से आगे निकल जाएंगे. इसके अलावा  चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा हैं, ख्वाजा ने 15 मैचों में 1428 रन बनाए हैं. वहीं जबकि पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो हैं, जिनके नाम 
15 मैचों में 1285 रन दर्ज हैं. 

Advertisement
Advertisement

भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हाल, पूरी तरह से फ्लॉप
हाल के समय में भारतीय बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कमाल करने में नाकाम रहे हैं. भारत की ओर से केवल ऋषभ पंत ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप में कमाल किया था.  पंत लिस्ट में 14वें स्थान पर हैं. भारतीय विकेटकीपर ने 12 मैचों में 868 रन बनाए हैं.  पंत ने इस दौरान 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाने का कमाल किया था. दुर्भाग्य से पंत का कार एक्सीडेंट हो गया जिसके कारण वो अभी टीम इंडिा से बाहर हैं. वहीं, पंत के अलावा   चेतेश्वर पुजारा लिस्ट में 18वें स्थान पर हैं. पुजारा ने 15 मैचों में 845 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. दूसरी ओर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. कोहली ने 15 मैचों में 683 रन बनाए हैं. कोहली ने 15 मैचों में 683 रन बनाए हैं. 

Advertisement

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  31वें स्थान पर हैं. इस दौरान अबतक रोहित ने 9 मैचों में 665 रन बनाए हैं. 'सर' रवींद्र जडेजा ने अबतक 11 मैचों में 645 रन बनाकर 32वें  स्थान पर अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. कुल मिलाकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 सर्किल में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. पंत को छोड़कर ...!

Advertisement

ICC टेस्ट चैंपियनशिप में बचे मैच का शेड्यूल

साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज (दूसरा टेस्ट) 
जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका, 8-12 मार्च

न्यूजीलैंड Vs श्रीलंका (पहला टेस्ट) 
क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड, 9-13 मार्च

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया (चौथा टेस्ट)
अहमदाबाद, भारत, 9-13  मार्च

न्यूजीलैंड Vs श्रीलंका (दूसरा टेस्ट)
वेलिंगटन, न्यूजीलैंड, 17-21 मार्च

--- ये भी पढ़ें ---

* UP vs Gujarat: "क्या मैडनेस अंदाज है", ग्रेस हैरिस की प्रचंड पारी पर भारतीय खिलाड़ी का कमेंट
* जो रूट-बाबर आजम ने मचाया धमाल, भारतीय बल्लेबाज साबित हुए फिसड्डी, जानिए WTC 2021-23 में किस बैटर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?