डेविड वॉर्नर का टेस्ट क्रिकेट में धमाका, वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़कर पहुंचे इस खास क्लब में

The Ashes, 2023: वॉर्नर ने भारत के दिग्गज सहवाग (Virendra Sehwag) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सहवाग ने टेस्ट में बतौर ओपनर कुल 8207 रन बनाए थे. अब वॉर्नर उनसे आगे निकल गए हैं. वॉर्नर के नाम अब  टेस्ट में ओपनर के तौर पर कुल 8208 दर्ज हो गए हैं. वहीं, इस मामले में पहले नंबर पर इंग्लैंड के एलिस्टर कुक हैं. कुल ने बतौर ओपनर टेस्ट में 11845 रन बनाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
David Warner Test Cricket वॉर्नर का धमाका

The Ashes, 2023: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भले ही डेविड वॉर्नर (David Warner) कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए लेकिन बतौर ओपनर अपने टेस्ट करियर में वॉर्नर ने एक खास रिकॉर्ड जरूर बना दिया है. वॉर्नर टेस्ट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर वॉर्नर ने भारत के दिग्गज सहवाग (Virendra Sehwag) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सहवाग ने टेस्ट में बतौर ओपनर कुल 8207 रन बनाए थे. अब वॉर्नर उनसे आगे निकल गए हैं. वॉर्नर के नाम अब  टेस्ट में ओपनर के तौर पर कुल 8208 दर्ज हो गए हैं. वहीं, इस मामले में पहले नंबर पर इंग्लैंड के एलिस्टर कुक हैं. कुल ने बतौर ओपनर टेस्ट में 11845 रन बनाए हैं.

दूसरे नंबर पर भारत के महान बल्लेबाद सुनील गावस्कर हैं. गावस्कर ने टेस्ट में 9607 रन बनाए हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर ग्रीम स्मिथ हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने बतौर ओपनर टेस्ट में 9030 रन बनाए हैं, इसके अलावा मैथ्यू हेडनने 8625 रन अपने टेस्ट करियर में बतौर ओपनर बनाने में सफल रहे थे. इसके बाद वॉर्नर का नंबर आता है. 

टेस्ट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
एलिस्टर कुक- 11845
सुनील गावस्कर- 9607
ग्रैम स्मिथ- 9030
मैथ्यू हेडन- 8625
डेविड वॉर्नर- 8208*
वीरेंद्र सहवाग- 8207

Advertisement

टेस्ट मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया को पांचवें दिन जीत के लिए 174 रन और बनाने हैं. जब चौथे दिन का खेल खत्म  हुआ था तो ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट  पर 107 रन बना लिए थे. वहीं,  पहले टेस्ट में वॉर्नर पहली पारी में केवल 9 रन ही बना सके थे तो वहीं दूसरी पारी में 36 रन बनाकर आउट हुए. हाल के समय में वॉर्नर खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं.

Advertisement

यही कारण है कि उनके टेस्ट से रिटायरमेंट लेने की बात भी अब सोशल मीडिया पर होने लगी है. वैसे, एशेज सीरीज के आगाज होने से पहले वॉर्नर ने भी कहा था कि यदि वो एशेज में अच्छा खेल पाए तो ही आगे टेस्ट में खुद को बनाए रखने को लेकर सोचेंगे.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "हम भारत नहीं जाते हैं तो..." जावेद मियांदाद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ उगला जहर
* कोहली-स्मिथ की इस सलाह से WTC Final में एलेक्स कैरी ने खेली मैच जिताऊ पारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi ने अपने हाथों से पहनाए जूते, जानें कौन है Rampal Kashyap और क्या है इनकी 14 साल पुरानी कसम ?
Topics mentioned in this article