Most IPL catches by wicketkeepers: इस आईपीएल (IPL 2025) में धोनी (MS Dhoni) की बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी बातें हो रही है लेकिन बतौर विकेटकीपर धोनी आईपीएल (Dhoni in IPL 2025) में कमाल करते जा रहे हैं. अब उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसने फैन्स को चौंका दिया है. धोनी ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर इतिहास (MS Dhoni create History) रच दिया है. धोनी आईपीएल इतिहास में बतौर विकेटकीपर 150 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं. उन्होंने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 268 पारी में यह कारनामा करने में सफल रहे हैं. बता दें कि इस मामले में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं. कार्तिक ने आईपीएल में 256 पारियों में कुल 137 कैच लपके थे.
तीसरे नंबर पर ऋद्धिमान साहा हैं, साहा ने 169 पारियों में 87 कैच विकेटकीपर के तौर पर लपके हैं. वहीं, ऋषभ पंत के नाम अबतक 116 पारियों में 76 कैच विकेटकीपर के तौर पर लपकने में सफल रहे हैं. वहीं, क्विंटन डी कॉक इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं. क्विंटन डी कॉक ने अबतक आईपीएल में 112 पारियों में 66 कैच बतौर विकेटकीपर लपकने में सफलता हासिल की है.
आईपीएल में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर (Most IPL catches by wicketkeepers)
150* – एमएस धोनी (268 पारी)
137 – दिनेश कार्तिक (256 पारी)
87 – रिद्धिमान साहा (169 पारी)
76 – ऋषभ पंत (116 पारी)
66 – क्विंटन डी कॉक (112 पारी)
Photo Credit: BCCI
वैसे, कुल मिलाकर, धोनी ने आईपीएल में 154 कैच लिए हैं जिनमें से चार कैच उन्होंने बौतर फील्डर लपके हैं. साल 2008 और 2009 के सीजन में धोनी ने सुपर किंग्स के लिए पार्थिव पटेल के साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी साझा की थी. गैर विकेटकीपर के तौर पर धोनी का एक कैच 2008 के आईपीएल फाइनल में नवी मुंबई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ में आया था.