'पहले ही तय कर लिया था...', आईपीएल के बीच आई दिल तोड़ देने वाली खबर, स्टार ऑलराउंडर ने लिया संन्यास

Moises Henriques Announces Retirement From First Class Cricket: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. पिछले साल नवंबर माह से वह इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोइजेस हेनरिक्स ने लिया संन्यास

Moises Henriques Announces Retirement From First Class Cricket: क्रिकेट के गलियारों से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. पिछले साल नवंबर माह से वह इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं थे. हेनरिक्स ने जरुर प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. मगर वह लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में शिरकत करना जारी रखेंगे. 

संन्यास का ऐलान करते हुए मोइसेस हेनरिक्स जाहिर की अपनी भावना 

संन्यास का ऐलान करते हुए हेनरिक्स ने कहा, 'मैंने इस साल क्रिसमस से पहले ही तय कर लिया था कि अब मुझे शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में खेलना बंद कर देना चाहिए. काफी लंबे समय तक इस राज्य की तरफ से शिरकत करना मेरे लिए सम्मान की बात रही. न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलना केवल शब्दों और तैयारी के माध्यम से नहीं बल्कि अपने प्रदर्शन से भी नेतृत्व करना है.'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए 38 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा, 'इस उम्र में भी मैं फिट हूं और मेरा शरीर साथ दे रहा है. मगर लंबे फॉर्मेट के खेल में मैं जीत से अपने राज्य की मदद नहीं कर पा रहा हूं.'

मोइजेस हेनरिक्स का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें मोइजेस हेनरिक्स के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट, 16 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की आठ पारियों में 23.43 की औसत से 164, वनडे की 15 पारियों में 9.00 की औसत से 117 और टी20 की 21 पारियों में 20.88 की औसत से 355 रन निकले. 

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो वह टेस्ट की चार पारियों में 82.0 की औसत से दो, वनडे की 12 पारियों में 43.38 की औसत से आठ और टी20 की 10 पारियों में 27.71 की औसत से सात विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

मोइजेस हेनरिक्स का आईपीएल करियर 

ऑस्ट्रेलिया के अलावा हेनरिक्स आईपीएल में भी शिरकत करने में कामयाब रहे. उन्होंने यहां कई टीमों की तरफ से शिरकत करते हुए कुल 62 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 54 पारियों में 27.78 की औसत से 788 रन बनाने में कामयाब रहे. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्हें 60 पारियों में 30.69 की औसत से 42 सफलता प्राप्त हुई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- SRH vs LSG: पैट कमिंस ने बनाया एमएस धोनी और निकोलस पूरन वाला रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Eid ul-Fitr 2025: Delhi के Jahangirpuri में कैसी है ईद की रौनक, मंदिर के पुजारी ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article