IND vs AUS: 'मियां मैजिक' सिराज के 'टोटके' को देख लाबुशेन के उड़े होश, अगले ही ओवर में हो गए आउट, Video

Mohammed Siraj Switches Bails video virall: तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर मियां मैजिक देखने को मिला है जिसने फैन्स के होश उड़ा दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Marnus Labuschagne and Mohammed Siraj act viral

Mohammed Siraj vs Marnus Labuschagne:  गाबा टेस्ट मैच (IND vs AUS 3rd Test) के दूसरे दिन एक बार फिर मोहम्मद सिराज सुर्खियों में रहे. खासकर मार्नस लाबुशेन के साथ उन्होंने एक ऐसी हरकत की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33वें ओवर में जब सिराज गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके सामने स्ट्राइक पर मार्नस लाबुशेन थे. जब पहली गेंद  हुए तो सिराज सीधे बल्लेबाज के पास गए और उनके स्टंप पर रखे बेल्स को उठाकर उलट-पलट दिया. सिराज की हरकत को देखकर पहले तो लाबुशेन चौंक गए लेकिन जब उन्हें लगा कि गेंदबाज  सिर्फ बेल्स की ही अदला-बदली कर रहा तो वो शांत होकर सिराज के एक्ट को देखते रह गए. 

ये भी पढ़ें-  शोएब अख्तर ने चुने दुनिया के 4 सबसे महान खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों को बताया ऑल टाइम फेवरेट

जब सिराज ने बेल्स को उलट-पलट कर गेंदबाजी करने के लिए वापस लौटे तो लाबुशेन ने बेल्स को पलट  दिया. लाबुशेन और सिराज की इस हरकत पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. वहीं, गिल ने जब देखा कि लाबुशेन ने बेल्स को पलट दिया है तो उनकी हंसी रूकने का नाम नहीं ले रही थी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है. 

Advertisement
 अगले ही ओवर में हुए आउट

इसके बाद फिर क्या था, मियां मैजिक ने काम किया और अगले ही ओवर में लाबुशेन आउट हो गए. नीतीश रेड्डी ने लाबुशेन को स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखा दी. लाबुशेन सिराज के मैजिक में फंस गए और अगले ओवर में आउट हो गए. लाबुशेन ने 12 रन की पारी खेली. 

Advertisement
Advertisement

बुमराह ने बरपाया कहर

दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों को पवेलियन की राह दिखाकर कंगारू बल्लेबाजी कमर तोड़ दी. बता दें कि पहले दिन बारिश के कारण केवल 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
मौसम ने पलटी मारी, पटना-बिहार में भयानक बारिश से होगी तबाही!