Mohammed Siraj vs Marnus Labuschagne fight: पर्थ टेस्ट मैच (IND vs AUS, Perth Test Match) में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj Fight with Marnus Labuschagne) और मार्नस लाबुशाने आपस में भिड़ गए. दोनों ने एक दूसरे को आंख दिखाकर अपने जज्बात दिखाए. दरअसल, 13वें ओवर की तीसरी गेंद जो शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी थी, गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद अंदर की ओर आई और बैटर के पैड पर जा लगी. गेंद स्टंप के करीब गई. सिराज फॉलोथ्रू में गेंद को उठाना चाहते थे.लेकिन मार्नस ने अपने बल्ले से गेंद को दूर धकेल दिया.
सिराज इस बात से खुश नहीं थे क्योंकि उस समय मार्नस क्रीज के अंदर नहीं थे. दरअसल, सिराज गेंद को उठाकर स्टंप पर मारना चाहते थे. लेकिन लाबुशेन की हरकत को देखकर सिराज भड़क गए और उन्होंने लाबुशेन की ओर देखकर घूरने लगे. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी उनके घूरने लगा. दोनों कुछ समय तक एक दूसरे को आंख दिखाकर घूरते रहे. इसी बीच सिराज ने थर्ड अंपायर की ओर देखकर लाबुशेन की हरकत को लेकर अपना रिएक्शन दिया. हालांकि दोनों के बीच ज्यादा हरकत नहीं हुई लेकिन इस घटना ने फैन्स और खिलाड़ियों के अंदर जोश भर दिया. दूसरी ओर कोहली भी मार्नस लाबुशेन की हरकत को देखकर गुस्सा में आ गए थे.
इससे पहले नीतिश रेड्डी (41 रन ) और ऋषभ पंत (37 ) के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और पहले टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया ने चाय ब्रेक तक भारत को पहली पारी में 150 रन पर आउट कर दिया. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने उछालभरी हरी भरी पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का अजीब फैसला लिया.
पंत ( 78 गेंद में 37 रन ) और रेड्डी ने सातवें विकेट के लिये 48 रन की साझेदारी की, पंत ने आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर शानदार छक्का भी लगाया. इससे पहले मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारतीय शीर्षक्रम को टिकने ही नहीं दिया.