Mohammed Siraj: गाबा में घमंड तोड़ने वाली गेंद का मोहम्मद सिराज ने क्या किया? कब्रिस्तान से लौटे 'मियां' ने बताई जबर्दस्त स्टोरी

Brisbane Test: गाबा टेस्ट में पांच विकेट लेने वाली गेंद के बारे में मोहम्मद सिराज ने एक बेहद ही मजेदार कहानी बताई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammed Siraj
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मोहम्मद सिराज हाल के समय में विकेट हासिल करने में संघर्ष कर रहे थे.
  • इंग्लैंड दौरे पर दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी की प्रशंसा हुई.
  • सिराज ने जनवरी 2021 में ब्रिसबेन टेस्ट में पांच विकेट लिए थे.
  • सिराज फाइव विकेट के बाद गेंद को दिखाने में गर्व महसूस करते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Brisbane Test: टीम इंडिया के होनहार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से मैदान में विकेट के लिए जूझ रहे थे. सितारे गर्दिश में होने की वजह से बीच में उन्हें कुछ मुकाबलों से बाहर भी होना पड़ा था. मगर उन्होंने हार नहीं मानी. इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट मुकाबले में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट मुकाबले में जिस तरह से वापसी की है. उसकी हर कोई सराहना कर रहा है. NDTV के कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार ने भी उनसे जुड़ी एक दिलचस्प कहानी साझा की है. उनका कहना है, 'मोहम्मद सिराज जब फाइव विकेट हॉल लेते हैं तो सबको अच्छा लगता है. मैदान में वह अपना हंड्रेड परसेंट देते हैं. खेल के दौरान जब वह अच्छा खेल दिखाते हैं तो सबको अच्छा लगता है.'

बोरिया मजूमदार ने बताया, 'जब सिराज ने जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिसबेन टेस्ट में फाइव विकेट हॉल लिया था, उस दौरान भारतीय टीम को जीत मिली थी. उस मुकाबले में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे थे. उनकी गैरमौजूदगी में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए थे. जिसके बदौलत टीम इंडिया गाबा का घमंड तोड़ने में कामयाब हुई थी.'

'ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त होने के बाद वह एयरपोर्ट से सीधे कब्रिस्तान पहुंचे. क्योंकि अपने पिता के देहांत के बाद वह घर नहीं आए थे. यहां से जब वह अपने घर पहुंचे तो उनके साथ मेरा एक इंटरव्यू था. मैंने उनसे पूछा कि आपने वो गेंद ली थी क्या. जिससे आपने ब्रिसबेन में पांच विकेट चटकाए थे. ज्यों ही मैंने उनसे सवाल पूछा उन्होंने तुरंत कहा रुकिए सर मैं आपको दिखाता हूं.'

'मेरे पूछने के तुरंत बाद ही उन्होंने चारो तरफ उसे खोजना शुरू कर दिया. वह अपने सूटकेस में इधर उधर ढूंढ रहे थे. हमारा वीडियो चल रहा था. मगर उनका ध्यान गेंद ढूंढने में लगा हुआ था. वह लगातार सूटकेस को खंगाल रहे थे. जब वह गेंद को ढूंढ नहीं पाए तो उन्होंने कहा कि आप थोड़ा सा रुक जाईए. मैं गेंद को ढूंढ के लाता हूं.'

'लगभग 30 मिनट बाद वह वापस गेंद के साथ लौटे और स्क्रीन में दिखाया कि ये बॉल है वो. यहां (गेंद पर) पर मैंने लिखकर रखा है गाबा, फाइफर... सबकुछ मैंने लिखकर रखा है. ये बॉल मेरा प्राइज पोजीशन है. मैं इसे अपने घर में संजोकर रखूंगा.'

'बोरिया मजूमदार ने कहा कि हमने कल भी देखा सिराज फाइव विकेट लेने के बाद गेंद को चारो तरफ दिखा रहे थे. हमें पता है कि वह इस बार भी गेंद पर लिखकर उसे अपने पास रखेंगे.'

यह भी पढ़ें- VIDEO: पहाड़ की चोटी पर क्रिकेट का रोमांच, गेंद खाई में न खो जाए, उसके लिए कश्मीरी बच्चों ने लगाया गजब का जुगाड़

Advertisement

Featured Video Of The Day
Texas Flood: डूब गया टेक्सास शहर! पानी की मनमानी की खौफनाक वीडियो | America | News Headquarter
Topics mentioned in this article