IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की रणनीति को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा

Mohammed Siraj; IND vs ENG 4th Test: मो. सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की रणनीति को लेकर पूछे गए सवाल पर किया बड़ा खुलासा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammed Siraj on IND vs ENG 4th Test
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेलना है, जो सीरीज में निर्णायक साबित होगा.
  • जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे, जो टीम के लिए सकारात्मक खबर है.
  • तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की चोट के कारण अंशुल कंबोज को टीम में जगह मिली है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Mohammed Siraj on Team India Strategy IND vs ENG 4th Test: टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर में खेलना है. फिलहाल टीम इंडिया इस सीरीज में लॉर्ड्स में मिली हार के बाद पीछे हो गई है और इंग्लैंड 2 - 1 से आगे चल रही है. टीम इंडिया मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर क्या कुछ रणनीति अपनाएगी क्योंकि चौथा टेस्ट अगर हाथ से निकला तो सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी. टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के खिलाफ एक इतिहास रहा है, टीम इंडिया ने साल 1932 से अब तक इंग्लैंड की धरती पर कई टेस्ट सीरीज खेली हैं, लेकिन एक कड़वी हकीकत अब भी बरकरार है. जब भी भारत ने इंग्लैंड में पहला टेस्ट मैच गंवाया, वह कभी भी सीरीज नहीं जीत सका. ऐसे में टीम को इस तिलिस्म को भी तोड़ना होगा और हर हाल में चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज जीतने की उम्मीद को जगाये रखना होगा.

इस बीच मोहम्मद सिराज ने चौथे टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में ये खुलासा किया की जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे जो टीम के लिए एक राहत की खबर है. सिराज ने इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की रणनीति को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "इंग्लैंड के खेलने के तरीके को देखते हुए हमारी योजना अच्छी जगहों पर गेंदबाज़ी जारी रखने की है. हम चाहते हैं कि वे पिछले मैच की तरह धैर्य के साथ खेलें. हमें टेस्ट क्रिकेट खेलकर अच्छा लगा."

अर्शदीप सिंह के हाथ की चोट के कारण मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होने के बाद, भारत ने तेज़ गेंदबाज़ अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है. नितीश रेड्डी भी घुटने की चोट के कारण पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम को अपने संयोजन में बदलाव करना पड़ा है.

Advertisement

आकाश दीप, कमर की चोट से जूझ रहे हैं, उन्होंने सोमवार को मुख्य नेट पर गेंदबाजी नहीं की. सिराज ने संयोजन के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया, "आकाश दीप, उन्हें कमर में समस्या है, फ़िज़ियो जाँच कर रहे हैं. उन्होंने सुबह भी गेंदबाजी की थी. अभी फ़िज़ियो से प्रतिक्रिया नहीं मिली है. अर्शदीप के चोटिल होने के बाद अंशुल को टीम में शामिल किया गया है. उन्हें शुभकामनाएँ." भारत के तेज गेंदबाज बुमराह ने सतह की फिसलन के कारण नेट पर ज्यादा देर तक गेंदबाजी नहीं की और फिर मैदान पर जाकर अधिक ओवर गेंदबाजी की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
2006 Mumbai Train Blast: Bombay High Court ने 12 दोषियों को क्यों बरी किया? क्या मिला इंसाफ