IND vs PAK: मोहम्मद सिराज का खुलासा, बाबर को आउट करने के लिए रोहित शर्मा के साथ मिलकर बनाई थी अचूक रणनीति

Mohammed Siraj on Babar Azam wicket: सिराज ने बाबर को बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई थी. बाबर के आउट होने के बाद पाकिस्तानी टीम फिर संभल नहीं पाई और पूरी टीम केवल 191 रन ही बना सकी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Mohammed Siraj on Babar Azam wicket: रोहित की हेल्म से मिला बाबर का विकेट

Mohammed Siraj on Babar Azam wicket: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर धमाका कर दिया. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से न हारने के अपने रिकॉर्ड को भारतीय टीम बरकरार रखने में सफल रही. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी कप्तान का विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया था. दरअसल, सिराज ने बाबर को बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई थी. बाबर के आउट होने के बाद पाकिस्तानी टीम फिर संभल नहीं पाई और पूरी टीम केवल 191 रन ही बना सकी. बाबर का विकेट गिरना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था. 

ऐसे में मैच के बाद सिराज ने बाबर के विकेट को लेकर बात की और कहा कि, "जब बाबर और रिजवान के बीच साझेदारी बनने लगी थी तो रोहित ने मुझे गेंदबाजी पर लगाया. बाबर को गेंदबाजी करने से पहले रोहित और मैंने कुछ देर तक बात की थी. हमने बाबर को क्रॉस सीम के साथ गेंदबाजी करने का प्लान बनाया था. जिसमें हम सफल रहे थे. सिराज ने कहा कि, बाबर ने मेरी गेंद को बैकफुट पर जाकर खेलने की कोशिश की, गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद स्कीट करती है और तेजी से विकेट के अंदर घुस जाती है. बाबर को गेंद करने से पहले रोहित से बात करना मेरे लिए फायदेमंद रहा."

Advertisement

हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में 50 रन देकर दो विकेट झटके, उन्होंने बाबर आजम का विकेट लिया जिससे मुकाबला भारतीय टीम के पक्ष में आ गया. सिराज ने मुकाबले के बाद कहा,'' जब आप दफ्तर जाते हैं तो कोई एक दिन खराब जाता होगा और यह हमेशा एक जैसा नहीं रहता। कभी-कभी मुश्किलें आती हैं, मुझे लगता है कि एक मुकाबले से मैं खराब गेंदबाज नहीं बन जाता"

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैं हमेशा अपना आत्मविश्वास ऊंचा रखता हूं कि मेरी गेंदबाजी अच्छी है और मुझे नंबर एक गेंदबाज बनना चाहिए. यह आत्मविश्वास मुझे गेंदबाजी में मदद करता है और अगर मैं एक मैच हार जाता हूं तो मैं बुरा गेंदबाज नहीं हो सकता। मैंने ऐसा करने के लिए खुद पर भरोसा किया है, मुझे आज इसका परिणाम मिल गया है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Biden ने जाते-जाते Ukraine के हाथ में दे दिया America हथियारों का 'ग्रीन बटन'