'सिराज उस तरह के बॉलरों में नहीं हैं', चोपड़ा ने दिलाया जडेजा के इस बड़े पहलू की ओर ध्यान

England vs India: आकाश चोपड़ा ने सिराज और जडेजा के उस पहलू की ओर ध्यान दिलाया है, जिस पर शायद ही किसी की निगाह गई हो

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Eng vs Ind:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और आकाश चोपड़ा ने उनकी जमकर तारीफ की है
  • सिराज ने पिछले दो वर्षों में दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर सबसे अधिक गेंदबाजी की है, जो उनके वर्कलोड को दर्शाता है
  • इस अवधि में भारत के लिए केवल रवींद्र जडेजा ने सिराज से अधिक ओवर फेंके हैं, जो उनकी लगातार उपलब्धता और स्थिरता को दर्शाता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

Chopra on Siraj: भारतीय पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ (Eng vs Ind) अभी तक दमदार प्रदर्शन करने वाले पेसर मोहम्मद सिराज  (Mohammed Siraj) की जमकर तारीफ की है. चोपड़ा ने इस पेसर को खासतौर पर रेड-बॉल फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए 'वरदान' करार दिया है. चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल ने पर सिराज की गेंदबाजी के पिछले करीब दो साल विजुअल दिखाते हुए कहा कि इस दौरान केवल रवींद्र जडेजा ने ही सिराज से ज्यादा गेंदबाजी की है. और सिराज जरूरत के मौके पर कप्तान को पीठ दिखाने वाले बॉलरों में से नहीं हैं. 

जडेजा का यह कारनामा भी बड़ा है

चोपड़ा बोले, 'अगर आप एक जनवरी 2023 से पिछले दो साल में सिराज का वर्कलोड देखोगे, तो आप उनकी प्रशंसा ही करोगे. अगर आप दुनिया भर के तेज गेंदबाजों की ओर देखोगे, तो वह सबसे ज्यादा बॉलिंग करने वालों में तीसरे नंबर पर हैं. पैट कमिंस (871.3 ओवर), मिचेल स्टॉर्क (856.2) के बाद मोहम्मद सिराज (792.5 ओवर) का ही नंबर आता है.'और भारत के लिए इस अवधि में केवल रवींद्र जडेजा ही ऐसे बॉलर हैं, जिन्होंने करीब 1000 ओवर बॉलिंग की है. 

सिराज टीम के लिए वरदान !

आकाश ने कहा, 'रियान टेन डोइशे ने भी कहा है कि हम सिराज के बारे में ज्यादा बात नहीं करते, लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि सिराज हमारी टीम में हैं. वह बॉलिंग के दौरान अपना सबकुछ झोंक देते हैं. वह कुछ भी रोककर नहीं रखते और वह टीम के लिए वरदान की तरह हैं. टेस्ट क्रिकेट में कई मौकों पर जब कप्तान अपने पेसरों की ओर देखता है, तो गेंदबाज पीठ दिखा देते हैं, लेकिन सिराज ऐसे बॉलर नहीं हैं.'

Advertisement

आकाश की बात को इंग्लैंड के खिलाफ सही साबित कर रहे सिराज 

चोपड़ा ने जिस पहलू की ओर ध्यान दिलाया है, वह इंग्लैंड सीरीज के शुरुआती तीनों मैचों में साफ दिखाई पड़ता है. सिराज ने भारत के लिए तीन टेस्ट मैचों में फेंके 109  ओवरों में 13 विकेट चटकाए हैं, तो रवींद्र जडेजा ने 99 ओवर गेंदबाजी की है. एक मैच में बाहर रहने वाले जसप्रीत बुमराह ने 2 ओवर में फेंके 86.4 ओवरों में 12 विकेट चटकाए हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
भयावह वीडियो! आया सैलाब... तेज बहाव में फंसी Fortuner Car | Uttarakhand Rain | Breaking News