'मैं इसे पचा नहीं पाया..', चैंपियंस ट्रॉफी में न चुने जाने चौंक गए थे मोहम्मद सिराज, बयान ने मचाई हलचल

Mohammed Siraj Honest Revelation On Champions Trophy 2025 Snub: आईपीएल में सिराज का यह बेस्ट गेंदबाजी पऱफॉर्मेंस है. मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट 17 रन देकर लेने में सफल रहे. सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे हैदराबाद की टीम 152 रन ही बना सकी थी. जिसके बाद गुजरात ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोहम्मद सिराज का बड़ा बयान

Mohammed Siraj On Champions Trophy 2025 Snub: हैदराबाद के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने गजब की गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए. सिराज को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि मैच के बाद सिराज ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बात की. सिराज ने मैच के बाद कहा, "जब आप अपने होम ग्राउंड पर आते हैं, तो यह एक खास एहसास होता है. मेरा परिवार भी वहां मौजूद था और इससे मेरा हौसला बढ़. मैंने आरसीबी के लिए सात साल तक खेला है.  मैंने अपनी गेंदबाजी और अपनी मानसिकता पर कड़ी मेहनत की है, यह मेरे लिए वाकई अच्छा रहा है."

इसके अलावा चैंपयंस ट्रॉफी (Champions trophy 2025) के लिए टीम में चयन ने होने को लेकर भी सिराज ने बात की औऱ कहा, "एक समय, मैं इसे पचा नहीं पा रहा था,  लेकिन मैंने अपना उत्साह बनाए रखा और अपनी फिटनेस और खेल पर काम किया. मैं जो भी गलतियां कर रहा था, मैंने उन पर काम किया और मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं."

भारतीय गेंदबाज ने आगे कहा, "एक पेशेवर के तौर पर, जब आप लगातार भारतीय टीम के साथ होते हैं, तो आपके मन में संदेह पैदा होता है , लेकिन मैं आईपीएल का इंतजार कर रहा था. जब आप जो करने की कोशिश कर रहे होते हैं, उसे अंजाम देते हैं, तो आप टॉप पर बने रहते हैं. जब आप गेंद को अंदर और बाहर दोनों तरफ घुमाते हैं और यह सहज रूप से काम करता है, तो यह आपको एक अलग एहसास देता है."

Advertisement

बता दें कि आईपीएल में सिराज का यह बेस्ट गेंदबाजी पऱफॉर्मेंस है. मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट 17 रन देकर लेने में सफल रहे. सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे हैदराबाद की टीम 152 रन ही बना सकी थी. जिसके बाद गुजरात ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: पुरे देश में किन-किन इमारतों पर वक्फ बनाम ASI? देखें NDTV Ground Report
Topics mentioned in this article