ये शिकारी कभी नहीं थकता, सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट की रेस में, कई दिग्गज छूटे पीछे

Anderson-Tendulkar Trophy 2025: मोहम्मद सिराज एंडरसन-तेंदुलकर 2025 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बने पहले गेंदबाज.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammed Siraj
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मोहम्मद सिराज ने एंडरसन-तेंदुलकर 2025 सीरीज में अब तक 18 विकेट लेकर अपनी प्रभावशाली गेंदबाजी दिखाई है.
  • सिराज ने पांच टेस्ट की सीरीज की नौ में से आठ पारियों में विकेट लिया है, केवल लीड्स टेस्ट की पहली पारी छोड़कर.
  • सिराज ने सीरीज में अबतक 150 ओवर से अधिक गेंदबाजी की है, जो उनकी थकान न दिखाने की क्षमता दर्शाता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Anderson-Tendulkar Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह पांचवां टेस्ट नहीं खेल रहे तो कोई बात नहीं.. जो नहीं है उसका गम नहीं लेकिन अपना इरादा कभी फौलाद से कम नहीं. कुछ इसी अंदाज से खेलते हैं मोहम्मद सिराज. द ओवल में पांचवें और आखिरी टेस्ट में कभी नहीं थकने वाले हार्ले डेविडसन के 100 से ज्यादा हॉर्सपावर की ताकत से सिराज हर हालत में आग उगलने का माद्दा रखते हैं. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने उनकी तारीफ करते हुए का कि वो पूरे दिल से गेंदबाजी करते हैं और इसकी तारीफ किए बिना नहीं रहा जा सकता.

सबसे ज्यादा 18 शिकार

सिराज शातिर शिकारी हैं. घात लगाये रखते हैं. दूसरे दिन चाय से पहले सिराज ने एंडरसन-तेंदुलकर 2025 सीरीज में अपना 18वां शिकार किया. चाय से पहले अपने 11वें ओवर में सिराज के कमाल के इनस्विंगिंग यॉर्कर ने 21 साल के जैकब ग्राहम बेथेल (LBW के जरिये) का काम तमाम किया. बेथेल सिराज का सीरीज में 18वां बने. दूसरे दिन पहले तीनों विकेट उन्हें LBW की शक्ल में ही हासिल हुए.

9 में से 8 पारियों में विकेट

कमाल की बात ये है कि सिराज ने इस पांच टेस्ट की सीरीज की हर पारी में विकेट झटके हैं- सिर्फ पहले-लीड्स टेस्ट को छोड़कर. लीड्स टेस्ट की पहली पारी में ना तो जसप्रीत बुमराह और ना ही मो. सिराज कोई विकेट अपने नाम कर सके.

Advertisement

150 ओवर- 900 गेंद से ज्यादा गेंदबाजी

सिराज थकते नहीं हैं. सिराज ने सीरीज में अबतक 150 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी कर दी है. उनसे ज्यादा ओवर इस सीरीज में अबतक सिर्फ क्रिस वोक्स (181 ओवर) और ब्राइंडन कार्स (155 ओवर) ने डाली है. सिराज के चेहरे पर पांचवें टेस्ट में भी शिकन नहीं नजर आता.

Advertisement

टीम इंडिया का कमबैक

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने तेजी से 92 रनों की साझेदारी कर ली. और फिर लगा कि इंग्लैंड मैच में हावी होने वाला है तो सिराज ने कप्तान ओली पॉप, बेहद खतरनाक जो रूट और युवा और आक्रामक बांये हाथे के बैटर जैकब बेथल के विकेट लेकर टीम को फिर से मैच में कमबैक करवाया.

Advertisement

दिल खोलकर की गेंदबाजी

टीम इंडिया की मुश्किल में सिराज ने अक्सर दिल खोलकर गेंदबाजी की है. सिराज इस कारनामे में माहिर हैं. भारत को अगर ये मैच जीतता है तो बर्मिंघम की तरह सिराज फिर से हीरो रहेंगे जहां दो पारियों में उन्होंने 127 रन देकर 7 विकेट लिए.

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP Politics: Akhilesh Yadav को Rajiv Gandhi वाली लाईन से बचना था! | Party Politics | Iqra Hasan
Topics mentioned in this article