'सत्यानाश कर दिया...', संन्यास की खबर पर चिढ़ गए मोहम्मद शमी, लगाई फटकार

Mohammed Shami Slams Retirement Rumors From Test Cricket: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संन्यास के खबरों की बीच मोहम्मद शमी ने अपना बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Shami

Mohammed Shami Slams Retirement Rumors From Test Cricket: टीम इंडिया के दो धुरंधरों के अचानक संन्यास से हर कोई हैरान है. लोग अभी रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट की खबरों से उबर भी नहीं पाए थे कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आने लेगी कि मोहम्मद शमी ने भी टेस्ट फॉर्मेट से दूरी बनाने का मूड बना लिया है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट में तहलका मच गया. जिसपर अब खुद शमी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खबर का स्क्रीनशॉट लगाते हुए लिखा है, 'बहुत बढ़िया महाराज. अपने नौकरी के दिन भी गिन लो कितने दिन हैं. बाद में देख लेना हमारा. आप जैसों ने सत्यानाश कर दिया फ्यूचर का. कभी तो अच्छा बोल लिया करें. आज की सबसे खराब स्टोरी, माफ कीजिए.'

इंग्लैंड दौरे पर शमी से उम्दा प्रदर्शन की है उम्मीद 

लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे मोहम्मद शमी से व्हाइट बॉल क्रिकेट की तरह ही रेड बॉल क्रिकेट में भी उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि शमी टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कई मुकाबले अकेले अपने दम पर जिताए हैं. आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भी भी जमकर पसीना बहा रहे हैं. यही वजह है कि जब उन्होंने अपने खिलाफ नकारात्मक बातें सुनी तो खुद को रोक नहीं पाए और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भड़ास निकाली है. 

टेस्ट क्रिकेट में शमी का प्रदर्शन 

बात करें टेस्ट क्रिकेट में शमी के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 2013 से खबर लिखे जाने तक 64 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 122 पारियों में 27.71 की औसत से 229 सफलता हाथ लगी है. टेस्ट क्रिकेट में शमी के नाम छह बार पांच और 12 बार चार विकेट चटकाने का कारनामा है. शमी का टेस्ट फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन खर्च कर छह विकेट है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: 'मरने वाले हैं, आखिरी बार गले मिले' LoC फायरिंग पर महिला का दर्द
Topics mentioned in this article