IND vs BAN: मोहम्मद शमी ने महारिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंकाया, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

Mohammed Shami record in UAE: शमी (Mohammed Shami) ने अपनी गेंदबाजी से इतिहास रच दिया. मोहम्मद शमी ने दुबई में पांच विकेट हॉल कर एक महारिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता हासिल की है .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Shami in Champions Trophy 2025:

Mohammed Shami record : चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश (IND vs BAN, Champions Trophy 2025) को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. भारत की जीत में शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की, इस जीत ने अब टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत कर दी है. बता  दें कि भले ही शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया लेकिन दूसरी ओर शमी (Mohammed Shamiने अपनी गेंदबाजी से इतिहास रच दिया. मोहम्मद शमी दुबई की धरती पर 36 साल के बाद वनडे में 5 विकेट हॉल करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं.

शमी से पहले 1968 में संजीव शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान भारत की ओऱ से खेलते हुए दुबई में 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की थी. यानी 36 साल के बाद कोई भारतीय गेंदबाज ने दुबई की धरती पर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की है.

इसके अलावा आईसीसी इंवेंट में शमी का यह पांचवां पांच विकेट हॉल करने का कारनामा है. शमी आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज भी हैं. उनसे पीछे ग्लेन मैक्ग्रा हैं जिनके नाम आईसीसी टूर्नामेंट में तीन बार 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

Advertisement

ICC इवेंट्स में सबसे ज़्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज (Most fifers in ICC events)
5 - मोहम्मद शमी
3 - ग्लेन मैक्ग्रा
3 - मुस्तफ़िज़ुर रहमान
3 - शाहिद अफ़रीदी
3 - मिशेल स्टार्क

Advertisement

बता दें कि रविंद्र जडेजा ने आईसीसी इवेंट में दो बार 5 विकेट हॉल करने का कमाल किया है. इस मैच में पहले बांग्लादेश ने बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 228 रन बनाए थे, जिसके बाद भारत ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारतीय टीम अब 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलने वाली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
USAID: चुनावों में दखल के लिए अमेरिकी फंडिंग के खुलासे पर BJP और Congress के बीच घमासान | Hot Topic
Topics mentioned in this article