Sourav Ganguly on Mohammed Shami: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जो जसप्रीत बुमराह के बाद भारत के दूसरे सबसे खतरनाक गेंदबाज है. बता दें कि बुमराह को भारत का ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है. बुमराह अब ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें ऑल टाइम ग्रेटेस्ट की कैटेगरी में शामिल किया जा रहा है. लेकिन अब सवाल उठता है कि आखिर बुमराह के बाद भारत का दूसरा सबसे खतरनाक गेंदबाज कौन है. इस सवाल पर सौरव गांगुली ने अपनी राय दी है.
सौरव गांगुली ने मोहम्मद सिराज को नहीं बल्कि मोहम्मद शमी को बुमराह के बाद भारत का दूसरा सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया है. कोलकाता में एक नीजी कार्यक्रम में बात करते हुए गांगुली ने शमी की भरपूर तारीफ की और उन्हें भारत का दूसरा सबसे बेहतरीन गेंदबाज करार दिया.
पूर्व भारतीय कप्तान ने शमी को लेकर कहा, "मैं शमी को फिट देखकर खुश हूं क्योंकि मुझे लगता है कि वह जसप्रीत बुमराह के बाद देश में शायद सबसे अच्छे गेंदबाज हैं. मुझे पता है कि वह थोड़ा नर्वस होगा क्योंकि वह लंबे समय के बाद क्रिकेट खेल रहा है, खासकर घुटने की चोट के साथ, लेकिन अच्छी बात यह है कि उसने घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए काफी गेंदबाजी की है, जो उसे आने वाले मैचों में मदद करेगी"
गांगुली ने शमी के टेस्ट क्रिकेट में लौटने के विचार का भी समर्थन किया, उन्होंने कहा, "वह दुनिया के किसी भी खिलाड़ी जितना अच्छा है. शमी और बुमराह का दो छोर पर गेंदबाजी करना विरोधी टीम के लिए सिरदर्द हो सकता है. दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में एक-दूसरे की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं."
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया की काफी आलोचना हुई है और गांगुली ने इस शोर के बीच प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करने और मजबूत मानसिकता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने सलाह दी, "आजकल खेल में बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है और नकारात्मकता राय ज्यादा होती है. एक एथलीट के तौर पर आपको खुद को इससे दूर रखने का तरीका खोजने की जरूरत है."
इसके साथ-साथ पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को व्हाइट बॉल क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज करार दिया है.