Mohammed Shami: लीड्स में मिली शिकस्त तो भड़क गए मोहम्मद शमी, इन लोगों को लताड़ा, VIDEO

Mohammed Shami Criticises Indian Bowling: लीड्स में भारतीय गेंदबाजों के खस्ता हाल को देखते हुए मोहम्मद शमी ने उनकी आलोचना की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Shami
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 से 25 जून को हुआ.
  • भारत ने लीड्स में खेले गए मैच में पांच विकेट से हार का सामना किया.
  • मोहम्मद शमी ने जसप्रीत बुमराह को छोड़कर अन्य गेंदबाजों की आलोचना की है.
  • शमी ने कहा कि अन्य गेंदबाजों को बुमराह से सीखना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Mohammed Shami Criticises Indian Bowling: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से 25 जून के बीच हेडिंग्ले स्थित लीड्स के मैदान में खेला गया. जहां भारतीय टीम को आखिरी दिन पांच विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके बाद हर कोई भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना कर रहा है. क्योंकि लीड्स में जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने जज्बा दिखाया. उस तरह से गेंदबाज प्रदर्शन नहीं कर पाए. नतीजन टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. 

शमी ने की आलोचना 

हेडिंग्ले टेस्ट में जीती हुई बाजी गंवानी वाली टीम इंडिया के गेंदबाजों की मोहम्मद शमी ने भी आलोचना की है. उनका मानना है कि जसप्रीत बुमराह ने दमदार प्रदर्शन किया. मगर दूसरे छोर से उन्हें कोई खास मदद नहीं मिली. जिसकी वजह से भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. 

शमी ने कहा कि टीम के अन्य गेंदबाजों को बुमराह के साथ बातचीत करने चाहिए और उनकी रणनीतियों से सीखने की कोशिश करनी चाहिए. उन्हें बुमराह के साथ मिलकर योजना बनाना होगा और मैच के दौरान उनका समर्थन करना होगा. 

स्टार तेज गेंदबाज के मुताबिक अगर सभी गेंदबाज मिलकर बुमराह का साथ देंगे तो जीत हासिल करना आसान हो जाएगा. गेंदबाजी क्षेत्र में हमें थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है.  

इंग्लैंड दौरे से बाहर हैं शमी 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसके पीछे की वजह उनकी चोट है. दरअसल, टीम चयन के दौरान बताया गया था कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम लेना नहीं चाहती है. यही नहीं चोट से वापसी के बाद उन्हें अपनी पुरानी लय पाने के लिए भी संघर्ष करते हुए देखा गया था. 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय! बुमराह क्यों हो रहे हैं बाहर? वजह जान लें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Voter Adhikar Yatra: Rahul Gandhi की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर Prashant Kishor ने ली चुटकी
Topics mentioned in this article