"मैं क्यों Drop हुआ...", 2019 वर्ल्ड कप में ज्यादा मैच न खेलने को लेकर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी

Mohammed Shami on 2019 World Cup: शमी ने 2019 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा किया है जिसने सर्खियां बटोर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammed Shami

Mohammed Shami on 2019 World Cup: साल 2019 वर्ल्ड कप को लेकर मोहम्मद शमी ने चुप्पी तोड़ी है. दरअसल, 2019 वर्ल्डकप में शमी को काफी कम मैच खेलने को मिले थे, लेकिन इसके बाद भी  कमाल करते हुए 14 विकेट अपने नाम किए थे. शमी को 2019 वर्ल्डकप में 4 मैच खेलने को मिले जिसमें 14 विकेट अपने नाम किए थे. अच्छी गेंदबाजी करने के बाद भी शमी को सेमीफाइनल मैच में शामिल नहीं किया गया था जिसमें आखिर में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय गेंदबाज ने 2019 वर्ल्ड कप पर बात की है और इसपर अपनी चुप्पी भी तोड़ी है. 

शमी ने शुभंकर मिश्रा के यू-ट्यूब चैनल पर दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि, "2019 वर्ल्ड कप में अच्छी गेंदबाजी करने के बाद भी मुझे सेमीफाइनल से क्यों ड्राप किया गया, मुझे आजतक समझ नहीं आ रहा है.  फिर हम Semifinal हार गए थे.  मुझे आज भी समझ नहीं आता कि मैं क्यों Drop हुआ था. "

"एक सवाल मेरे दीमाग में भी रहता है. हर टीम को वो खिलाड़ी चाहिए जो परफॉर्म कर रहा है. तीन मैच में 13 विकेट मैंने लिए..और क्या लोगो आप मेरे से..तो मेरे पास न तो सवाल है और न ही उसका जवाब है. भई मुझे मौका दोगे तो मैं बात करुंगा . मैं परफॉर्म करुंगा. आपने मुझे मौका दिया, मैंने 3 मैच में 13 विकेट लिए. फिर हम बाद में न्यूजीलैंड से हार गए. मैंने 4 मैच वहां खेला था और 14 विकेट लिए थे. वहीं, 2023 में मैंने 7 मैच खेला और 24 विकेट लिए. " शमी ने आगे कहा, "मैं ये सभी सवाल किसी से नहीं पूछता हूं, जिसको जरुरत है मेरे स्किल की. मौक दो बस बात खत्म."

 शमी के इस बयान ने खलबली मचा दी है. फैन्स का मानना है कि कोहली और शास्त्री के चलते शमी को 2019 वर्ल्ड कप में अच्छा परफॉर्म करने के बाद भी मौका नहीं मिल पाया.

बता दें कि शमी ने 2023 वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी की थी और 24 विकेट लेने में सफल रहे थे. शमी इसके बाद टखने की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए. उनके टखने की सर्जरी हुई है और वो अब फिलहाल ठीक है. शमी ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है. अब फैन्स शमी को एक बार फिर से भारत के लिए खेलते हुए देखना चाह रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही शमी भारत के लिए फिर से गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War के बीच Vladimir Putin ने लगाया Easter Truce, जानिए क्या है शर्तें?
Topics mentioned in this article