वैसे तो भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर आपको लाल गेंद से क्रिकेट खेलते हुए दिखाई नहीं देते लेकिन कई बार काउंटी क्रिकेट में इन दोनों देशों के खिलाडियों को आपस में आमना-सामना हो जाता है. सोमवार को एक बार फिर से भारत के मोहम्मद सिराज और पाकिस्तान के इमाम उल हक काउंटी क्रिकेट में आमने-सामने थे.
मोहम्मद सिराज इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल कर अपने आप को टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट बनाए हुए हैं. मोहम्मद सिराज को टी20 क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है. बर्मिंघम में Warwickshire vs Somerset के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सिराज ने पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाम उल हक को केवल 5 रनों पर ही चलता किया. समरसैट के लिए खेलते हुए इमामल उल जब सिराज के सामने आए तो छोटी गेंद पर उनका कैच सीधे स्लिप में खड़े फील्डिरों के हाथ में गया.
भारतीय टीम एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, हालांकि भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो कुछ टी20 के चेहरे इस टीम में नहीं थे जैसे जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल इस टीम में नहीं थे. इनकी जगह अर्शदीप सिंह और आवेश को एशिया कप में मौका दिया गया था और अंत के मैच में दीपक चाहर भी भारतीय टीम में शामिल थे.