IND vs AUS: 'बुमराह के नहीं होने से...' चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले मोहम्मद शमी का बड़ा बयान आया सामने

Mohammad Shami on Champions Trophy 2025:

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammad Shami on Champions Trophy 2025

Mohammad Shami on Team India Win vs AUS: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पा चुकी है. टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और भारत के सामने मात्र 265 रनों का ही लक्ष्य रख पाए थे जीके जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट शेष रहते ही जीत हासिल कर लिया और ऑस्ट्रेलिया का सफर खत्म कर दिया. टीम इंडिया के खिलाफ हार के बाद अब कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया को 265 रन पर रोकने के पीछे भारतीय गेंदबाज़ो की कसी हुई गेंदबाज़ी थी, इस दौरान मोहम्मद शमी ने 3, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने 2 - 2 विकेट और अक्षर पटेल-हार्दिक पंड्या ने 1 - 1 विकेट चटकाए.

जीत के बाद मोहम्मद शमी ने कहा

मोहम्मद शमी ने स्वीकार किया कि भारत के अकेले प्रमुख तेज गेंदबाज होने के नाते उन पर काफी जिम्मेदारी है लेकिन वह अपनी लय हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम की जरूरतों पर खरे उतर सकें. चोट से उबरकर वापसी करने वाले शमी ने चोटिल जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान हर्षित राणा या हार्दिक पंड्या के साथ नयी गेंद संभाली .

राणा अभी नये हैं और पंड्या हरफनमौला है जो आम तौर पर वनडे मैच में दस ओवर नहीं डालते. शमी (Mohammad Shami Wickets in Champions Trophy 2025) ने अभी तक टूर्नामेंट में आठ विकेट लिये हैं. उन्होंने आस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में चार विकेट से मिली जीत के बाद मिश्रित जोन में कहा,‘‘ मैं अपनी लय फिर हासिल करके टीम के लिये ज्यादा योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं. दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टीम में नहीं है और मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी है.'

Advertisement

शमी ने कहा कि बुमराह की गैर मौजूदगी में उनका कार्यभार बढ गया है लेकिन वह शत प्रतिशत से ज्यादा देने की कोशिश कर रहे हैं. जब आप अकेले मुख्य तेज गेंदबाज हैं और दूसरा हरफनमौला है तो तो कार्यभार रहता है. आपको विकेट लेकर मोर्चे से अगुआई करनी होती है. मुझे इसकी आदत हो गई है और मैं अपना शत प्रतिशत से अधिक देने की कोशिश कर रहा हूं.''

Advertisement

शमी को विश्व कप 2023 के दौरान टखने में चोट लगी थी और वह लंबे ब्रेक पर रहे. उन्होंने कहा कि अब वह लंबे स्पैल फेंकने की जिम्मेदारी लेने के लिये तैयार हैं. उन्होंने कहा ,‘‘मुझे नहीं लगता कि किसी को अपनी फिटनेस के बारे में बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत है. हमें प्रयास करने होंगे और देखते हैं कि शरीर इसे कैसे लेता है. हम सभी आखिर में मजदूर हैं.'' मैं अब लंबे स्पैल फेंकने के लिये तैयार हूं . छोटे स्पैल हमेशा आसान होते हैं और सीमित ओवरों के क्रिकेट में यह मायने नहीं रखता कि दस ओवर फेंकने हैं या छह ओवर .''

Advertisement

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का भी फायदा मिला है कि भारतीय टीम सारे मैच दुबई में खेल रही है. उन्होंने कहा ,‘‘ इससे निश्चित तौर पर फायदा मिला है क्योंकि हम हालात और पिच को बखूबी समझते हैं. एक ही जगह सारे मैच खेलने से फायदा मिला है.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News March 6: Patna में आज INDIA Alliance की अहम बैठक | Abu Azmi on Aurangzeb Controversy