मोहम्मद रिज़वान का रिकॉर्ड खतरे में, सूर्य कुमार यादव कर सकते हैं बड़ा कारनामा

भारत के लिए टी20 विश्व कप 2021 में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार विश्व कप 2022  में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रिज़वान का रिकॉर्ड खतरे में, सूर्याकुमार यादव कर सकते हैं बड़ा कारनामा
नई दिल्ली:

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) की टीमें टी20 विश्व कप के बाद एक-दूसरे के खिलाफ आज अपना पहला मैच खेलेंगी. वेलिंगटन में ये मुकाबला खेला जाएगा. इसी बीच भारत के सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) इस सीरीज़ में एक बड़ा कारनामा कर सकते हैं. दरअसल टीम इंडिया के स्टार बैटर एक साल में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने से मात्र 286 रन की दूरी पर हैं. मौजूदा समय में ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) के नाम है. बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर ने साल 2021 में 1326 रन बनाकर ये कारनामा किया था. फिलहाल सूर्या के नाम एक कैलेंडर इयर में 29 मैचों में 1040 रन दर्ज हैं. 

रिजवान के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सूर्यकुमार के पास न्यूजीलैंड में केवल तीन मैच हैं. 32 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज़ ने 2022 में 9 अर्धशतक और एक शतक लगाया है.  इससे पहले फॉर्म में चल रहे इस बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. सूर्यकुमार एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 T20I रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. सुपरस्टार बल्लेबाज ने 2007 विश्व चैंपियन भारतीय टीम के लिए 40 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. 

भारत के लिए टी20 विश्व कप 2021 में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार विश्व कप 2022  में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरे हैं. सूर्या ने विश्व कप में जिस तरह से बल्लेबाज़ी की थी, उसे देखते हुए रिज़वान के रिकॉर्ड पर खतरा मंडरा रहा है. 
 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
"हमारे देश में संविधान ही सर्वोच्च है..." NDTV इंडिया संवाद कार्यक्रम में बोले संतोष कुमार
Topics mentioned in this article