'पहुंच से काफी दूर...', इन 2 खिलाड़ियों की वजह से पाकिस्तान को मिली हार, मोहम्मद रिजवान का सनसनीखेज बयान

Mohammad Rizwan Statement After Biggest Defeat against India: हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि विराट कोहली और शुभमन गिल मैच को हमारी पहुंच से काफी दूर ले गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan Statement After Biggest Defeat against India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग चरण का सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां चैंपियंस ट्रॉफी में बने रहने के लिए पाकिस्तानी टीम को यह मैच जितना बेहद जरुरी था. मगर ग्रीन टीम यह मुकाबला अपने नाम करने में नाकामयाब रही. जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान काफी निराश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने अपना विचार साझा करते हुए कहा, 'हमने टॉस जीता. मगर टॉस का फायदा नहीं मिला. हमें लगा कि इस पिच पर 280 रन का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा. बीच के ओवरों में उनके (भारतीय टीम) गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और हमारे विकेट चटकाए. विकेट पर मैंने और सऊद शकील ने समय लिया और बल्लेबाजी को गहराई तक ले जाने का प्रयास किया. मगर खराब शॉट के चलते अपने विकेट गंवाए. मैच के दौरान उन्होंने हमारे ऊपर दबाव बनाया. नतीजन हमारी पूरी टीम 240 रनों पर सिमट गई. जब आपको शिकस्त मिलती है. उसका सीधा मतलब है कि आपने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. शुरुआत में हमने उनके ऊपर हमला करने का प्रयास किया. मगर वह हमसे ज्यादा आक्रामक नजर आए.'

मोहम्मद रिजवान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'हम उनके ऊपर दबाव बनाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर सके. शुरुआत में अबरार ने एक सफलता दिलाई. मगर दूसरे छोर से उनके बल्लेबाजों ने काफी अच्छा खेला. विराट कोहली और शुभमन गिल मैच को हमारी पहुंच से काफी दूर ले गए. हमें अपनी फील्डिंग में सुधार करने की जरूरत है. इस मैच में और पिछले मुकाबले में हमने कई सारी सारी गलतियां की है. उम्मीद है कि हम उन पर काम करेंगे.'

भारत को छह विकेट से मिली जीत 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला आज (23 फरवरी 2025) भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया. जहां पाकिस्तानी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 241 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सऊद शकील सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 76 गेंदों में 62 रनों की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. 

Advertisement

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 242 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 42.3 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (नाबाद 100) ने शतक जड़ा, जबकि श्रेयस अय्यर (56) अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. दुबई में बेहतरीन पारी के लिए कोहली को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Virat Kohli: सचिन तेंदुलकर से लेकर रिकी पोंटिंग तक, 51वां शतक लगाते हुए विराट कोहली ने हासिल की 3 बड़ी उपलब्धि

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब
Topics mentioned in this article