मोहम्मद रिजवान ने बताया उस पाकिस्तानी खिलाड़ी का नाम, जो मौजूदा समय का है बेस्ट फील्डर

Mohammad Rizwan Big Statement: मोहम्मद रिजवान ने उस पाकिस्तानी खिलाड़ी का नाम बताया है जो मौजूदा समय में टीम का बेस्ट फील्डर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan Big Statement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने बेहद ही कम समय में अपनी उम्दा बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान आकर्षित किया है. लोग युवा बल्लेबाज की सराहना किए बिना अपने आपको रोक नहीं पा रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के मौजूदा वनडे और टी20 कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी उनकी सराहना की है. अयूब की सराहना करते हुए रिजवान ने माना कि वह मौजूदा समय में पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में से एक हैं. 

पाकिस्तानी कप्तान ने यह तब बयान दिया है. जब सैम अयूब अपनी चोट से उबरने में लगे हुए हैं. रिजवान का कहना है कि अयूब का टीम में न होना एक बहुत बड़ी समस्या है. क्योंकि वह एक सलामी बल्लेबाज है जो गेंद से भी प्रभाव डाल सकते हैं. हाल ही में अयूब अपनी उम्दा ऑफ स्पिन गेंदबाजी से महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट भी हासिल कर चुके हैं.  

ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने रिजवान के हवाले से कहा है, 'सैम अयूब हमारे लिए बहुत बड़े ऑलराउंडर थे. इसमें उनकी फील्डिंग भी शामिल थी. क्योंकि वह हमारे लिए सबसे अच्छे फील्डरों में से एक थे. टीम के लिए वह बल्लेबाजी की शुरुआत करते थे और गेंदबाजी के दौरान आठ या उससे अधिक ओवरों की गेंदबाजी कर सकते थे.'

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे अयूब 

22 वर्षीय सैम अयूब पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. उस दौरान उन्हें टखने में फ्रैक्चर आई थी. जिसके बाद से वह ग्रीन टीम से बाहर चल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई बड़े महत्वपूर्ण सीरीज भी गंवाए. जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025,  त्रिकोणीय सीरीज और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज प्रमुख रूप से शामिल है.

Advertisement

सैम अयूब इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें सैम अयूब के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए खबर लिखे जाने तक कुल आठ टेस्ट, नौ वनडे और 27 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 14 पारियों में 26 की औसत से 364, वनडे की नौ पारियों में 64.38 की औसत से 515 और टी20 की 25 पारियों में 21.65 की औसत से 498 रन निकले हैं. 

Advertisement

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टेस्ट की चार पारियों में 34.5 की औसत से चार, वनडे की छह पारियों में 27.8 की औसत से पांच विकेट चटकाए हैं. टी20 में उन्हें अबतक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL 2025: युवाओं के पास भारतीय टीम में दस्तक देने का मौका, इस बार क्या होगा 'फैक्टर'? दिग्गजों ने बताया

Featured Video Of The Day
Top International News March 28: China-America Tax War | Tariff News | Trump | Zelenskyy | Putin
Topics mentioned in this article