VIDEO: कप्तान हो तो मोहम्मद रिजवान जैसा, अबरार की हुई कुटाई तो बच्चों की तरह समझाने लगे पाकिस्तानी कप्तान

Mohammad Rizwan Encouraged Abrar Ahmed: सोशल मीडिया पर मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह महंगे साबित होने के बाद अबरार अहमद को समझाते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोहम्मद रिजवान ने अबरार अहमद का हौसला अफजाई किया

Mohammad Rizwan Encouraged Abrar Ahmed: डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज किसी बुरे सपने की तरह हुआ है. पहले मुकाबले में ही ग्रीन टीम को 60 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मैच के दौरान पहले गेंदबाजों ने क्रिकेट प्रेमियों को निराश किया. वहीं जब बल्लेबाजी की बारी आई तो बाबर आजम (64) और खुशदिल शाह (69) को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने लोगों के दिलों को तोड़ दिया. 

मैच के दौरान एक ऐसा भी पल आया जब कैप्टन मोहम्मद रिजवान को अपने निराश खिलाड़ियों का हौसलाफजाई करते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की तरफ से 44वां ओवर डालने आए अबरार अहमद का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस ओवर में कीवी बल्लेबाजों ने दो चौके, एक छक्का और दो सिंगल की मदद से कुल 16 रन बटोरे. 

टॉम लैथम के छक्का जड़ते ही निराश हो गए अबरार अहमद

ओवर की तीसरी गेंद पर जब टॉम लैथम ने स्क्वायर लेग सीमा के ऊपर से छक्का लगाया तो अबरार पूरी तरह से निराश हो गए. कुटाई के बावजूद पाकिस्तानी कप्तान ने अपने गेंदबाज को डांटा नहीं, बल्कि प्यार से समझाते हुए उनका मनोबल बढ़ाया. 

मैच के दौरान डेव्हन कॉनवे का विकेट चटकाने में कामयाब रहे अबरार अहमद

मैच के दौरान अबरार ने अपनी टीम के लिए कुल 10 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 4.70 की इकोनॉमी से 47 रन खर्च करते हुए वह एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार और कोई नहीं बल्कि विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज डेव्हन कॉनवे बने. 

वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो वह अपनी टीम के लिए सबसे निचले पायदान यानी की 11वें क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. इस बीच बिना कोई गेंद खेले नाबाद पवेलियन लौटे. पाकिस्तानी टीम को अपने पहले मुकाबले में 60 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 

यह भी पढ़ें- खुशदिल शाह का विस्फोट, न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक कारनामा करने वाले बन गए दुनिया के पहले बल्लेबाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangladesh News: क्यों चुनाव नहीं करा रहे हैं Muhammad Yunus? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article