Mohammad Rizwan might resign from ODI captaincy - Report: न्यूजीलैंड दौड़े पर हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान कप्तान मोहम्मद रिजवान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम जल्दी ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी से मुलाकात कर सकते हैं. मोहम्मद रिजवान, टी20 प्रारूप में उनके चयन पर स्पष्टता चाहते हैं और कप्तान के रूप में अधिक अधिकार चाहते हैं. पीसीबी के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया की रिजवान न्यूजीलैंड में 5 मैचों की अंतर्राष्ट्रीय टी20 सीरीज से उन्हें और बाबर आजम को बाहर करने के बोर्ड के फैसले से नाखुश हैं. दोनों ने पीसीबी प्रमुख से मिलने की मांग की है, क्योंकि पाकिस्तान टीम प्रबंधन और चयन समिति ने उन्हें बाहर करने का फैसला किया है ताकि नए कप्तान सलमान आगा के नेतृत्व में कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा सके.
पाकिस्तान के कप्तान रिजवान के करीबी सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है. टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार,"जैसे ही रिजवान को मौका मिलेगा वह पीसीबी अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे और टी20 टीम से खुद को बाहर किए जाने के फैसले पर स्पष्टता मांगेंगे."
बता दें, रिजवान ने पिछले साल अक्टूबर में सफेद गेंद के कप्तान का पद संभाला था, लेकिन जिम्बाब्वे में उन्हें छोटे प्रारूप से आराम दिया गया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्मेदारी दी गई. न्यूजीलैंड से 3-0 से हार के बाद रिजवान ने कहा था,"इसमें मैं क्या बोलू, मेरा टी20 से कोई लेना-देना नहीं है. यहां वनडे की तरह मेरे हाथ में सबकुछ नहीं है. (टी20 टीम से बाहर किए जाने पर) ना तो हमें पता था और ना ही हमसे सलाह ली गई थी. यह उनका फैसला था और हमने उस फैसले को स्वीकार किया, जैसा की हमने पहले भी किया था."
सूत्रों ने बताया कि रिजवान पहले दो मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन के चयन को लेकर हेड कोच आकिब जावेद से असहमत थे और पांच नियमित गेंदबाज चाहते थे. पाकिस्तान ने चार नियमित गेंदबाजों के साथ खेला और शेष 10 ओवर पार्ट-टाइमर सलमान आगा और इरफान खान से पूरे करवाने की कोशिश की. हालांकि यह फैसला उनके लिए महंगा साबित हुआ क्योंकि दोनों पार्ट-टाइमर ने मिलकर 118 रन दिए.
सूत्र ने कहा,"रिजवान मैच के लिए प्लेइंग इलेवन के चयन में अधिक अधिकार चाहेंगे और संभावना है कि अगर उन्हें पूरा अधिकार नहीं दिया गया तो वह वनडे कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं."
सूत्रों ने यह भी कहा कि पीसीबी ने अंतरिम हेड कोच आकिब जावेद से पदभार संभालने के लिए कुछ विदेशी कोचों से पहले ही संपर्क कर लिया है, जबकि कुछ पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भी बागडोर संभालने की कतार में हैं. खिलाड़ी अब 18 मई तक पाकिस्तान सुपर लीग में व्यस्त रहेंगे, जिसके बाद वे पांच टी20 मैचों के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेंगे.
रिजवान को उम्मीद होगी कि उन्हें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर किए जाने के बारे में स्पष्टता मिलेगी और इससे पहले उन्हें सफेद गेंद वाले क्रिकेट में कप्तान के रूप में मिलने वाली स्वतंत्रता के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: "पहली गेंद पर आउट होने के बाद..." प्रियांश आर्य ने रिकी पोंटिंग और श्रेयस अय्यर को लेकर दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: एमएस धोनी बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, इस वजह से पूरे सीजन से बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़