मोहम्मद नबी के बेटे ने मचाया धमाल, घरेलू मैच में जमाए 7 छक्के, बना डाले 30 गेंदों में 71 रन

अफगानिस्तान (Afghanistan) के मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑलराउंड परफॉर्मेंस से क्रिकेट पंडितों को दिल जरूर जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मोहम्मद नबी का बेटा मचाएगा विश्व क्रिकेट में धमाल

अफगानिस्तान (Afghanistan) के मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑलराउंड परफॉर्मेंस से क्रिकेट पंडितों को दिल जरूर जीत लिया है. नबी एक तरफ जहां अपनी स्पिन गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को छकाने में सफल रहते हैं तो वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजी में विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी कर फैन्स का खूब मनोरंजन करते हैं. नबी के इसी टैलेंट ने उन्हें आईपीएल (IPL) का टिकट दिलाया था. नबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को साबित किया है वहीं. अब उनका बेटा (Mohammad Nabi's son Hassan Khan) मोहम्मद हसन खान (Mohammad Hassan Khan) भी क्रिकेट के मैदान पर कमाल करते नजर आ रहे हैं. हसन खान भी अपने पिता की ही तरह विस्फोटक बल्लेबाज हैं. इसका नजारा उन्होंने हाल ही में खेले गए शारजाह रमजान कप टी -20 (SHARJAH RAMADAN CUP T20) टूर्नामेंट में देखने को मिला है. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में बुख़ातिर इलेवन और दुबई हाक्स इलेवन के बीच मैच में देखा गया.  

मार्नस लाबुशेन ने गेंदबाजी से किया चकित, फेंकी ऐसी 'स्पिन' गेंद जिससे बल्लेबाज के उड़ गए होश..देखें Video

बुख़ातिर इलेवन की ओर से खेलते हुए 16 साल के मोहम्मद हसन खान ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और 30 गेंद पर 71 रन की पारी खेली, जिसमें इस युवा बल्लेबाज ने 7 छक्के और 1 चौके जमाए. शारजाह क्रिकेट काउंसिल (SCC) की ओर से कराए जा रहे इस टूर्नामेंट में हसन ने अपनी बल्लेबाजी से जलवा दिखाया था. 

Advertisement

क्रिकेट में अपनी रुचि के बारे में हसन ने यूएई बेस्ड वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, उन्होंने अपने पिता मोहम्मद नबी को टीवी पर खेलते हुए देखा था. पिता को क्रिकेट खेलते हुए देखना उन्हें काफी पसंद था. पिता के कारण ही उन्हें क्रिकेट में रूची जागी. वह नबी के नक्शेकदम पर चलने और अपने देश के लिए खेलना चाहता है. हालांकि हसन खान शारजाह क्रिकेट काउंसिल में रहकर क्रिकेट की ट्रेनिंग कर रहे हैं.

Advertisement

जिम्बाब्वे को टेस्ट में हराने के बाद पाकिस्तानी टीम ने किया ऐसा नेक काम, जीत लिया फैन्स का दिल- Video

Advertisement

उनका सपना भी अफगानिस्तान के लिए क्रिकेट खेलना है. बता दें कि अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और मोबम्मद नबी सुपरस्टार क्रिकेट बनकर निकले हैं, ये दोनों क्रिकेटर दुनिया भर के क्रिकेट लीग में खेलते दिखते हैं. वहीं, मुजीब उर रहमान ने भी अपने खेल से हर किसी को दिवाना बना दिया है. विश्व क्रिकेट की बात करें तो अफगानिस्तान के राशिद खान ने सबसे ज्यादा नाम कमाया है

Advertisement

Featured Video Of The Day
New Year में बढ़ गए हैं Israel के हमले, Gaza के शरणार्थी शिविरों में भरा बारिश का पानी | NDTV Duniya