Team India Champions Trophy 2025 Squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आज (18 जनवरी 2025) टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है. लोगों की निगाहें देश के उन दो विकेटकीपरों पर टिकी हुई है. जिनको प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वाड में मौका मिलने वाला है. उससे पहले देश के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि पंत की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. ऐसे में वह चयनकर्ताओं की पहली पसंद होंगे. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सैमसन और जुरेल का बतौर विकेटकीपर चुनाव किया गया है. ऐसे में उन्होंने उम्मीद जताई है कि इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में जगह मिली सकती है.
44 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपना विचार साझा करते हुए कहा कि सैमसन को टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में पंत से पहले मौका मिलना चाहिए. क्योंकि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सीमित ओवरों के प्रारूप में बाएं हाथ के बल्लेबाज को काफी पीछे छोड़ दिया है. चयनकर्ताओं को सैमसन के अच्छे फॉर्म पर जरुर विचार करना चाहिए.
हालांकि, कैफ ने ये भी माना है कि विकेटकीपिंग के मामले में पंत, धोनी के काफी करीब पहुंच गए हैं, लेकिन बल्लेबाजी के मामले में सैमसन उनसे काफी आगे हैं. खासकर सीमित ओवरों के प्रारूप में उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए.
कैफ ने कहा, 'संजू सैमसन काफी आगे निकल गए हैं. आपको यह बात समझनी होगी. पंत के साथ लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. वह टेस्ट मुकाबलों के एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं. गाबा में उनकी उम्दा पारी और दक्षिण अफ्रीका में लगाए गए शतक को कौन भूल सकता है. वह विदेशी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.'
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'वह एक अच्छे विकेटकीपर हैं. ऋषभ पंत, संजू सैमसन से बेहतर विकेटकीपर हैं. वह लगभग एमएस धोनी के समान स्तर पर पहुंच गए हैं.'
'हालांकि, जब बात बल्लेबाजी की आती है तो मेरे हिसाब से संजू सैमसन, ऋषभ पंत से आगे निकल गए हैं. वह अविश्वसनीय रूप से उम्दा बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और चौकों से ज्यादा छक्के लगाए. उनमें छक्के लगाने की क्षमता है. वह टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.'